Half naked body of a girl found in a hotel room kanpur स्पा सेंटर या कुछ और? होटल के कमरे में मिली युवती की अर्धनग्न लाश, रात में ही फरार हुआ साथी, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsHalf naked body of a girl found in a hotel room kanpur

स्पा सेंटर या कुछ और? होटल के कमरे में मिली युवती की अर्धनग्न लाश, रात में ही फरार हुआ साथी

कानपुर के फजलगंज स्थित एक होटल में एक युवती का अर्धनग्न हालत में शव मिला। कमरे में से शराब की बोतल, गांजा और सिगरेट बिखरा पड़ा मिला। युवती एक युवक के साथ होटल आई थी जो रात में निकल गया था।

Pawan Kumar Sharma कानपुरTue, 20 May 2025 05:59 PM
share Share
Follow Us on
स्पा सेंटर या कुछ और? होटल के कमरे में मिली युवती की अर्धनग्न लाश, रात में ही फरार हुआ साथी

यूपी के कानपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां फजलगंज स्थित एक होटल में एक युवती का अर्धनग्न हालत में शव मिला। कमरे में से शराब की बोतल, गांजा और सिगरेट बिखरा पड़ा मिला। युवती एक युवक के साथ होटल आई थी जो रात में निकल गया था। होटल के थर्ड फ्लोर पर स्पा सेंटर भी था। उधर, सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और हत्या की आशंका पर युवक व होटल के कर्मचारी को हिरासत में लेकर पूछताछ की। जांच के बाद पुलिस ने प्रथम दृष्टया नशे के ओवरडोज से मौत की आशंका जताई है।

विजय नगर की रहने वाली 24 साल की युवती आर्य नगर स्थित रेस्टोरेंट में काम करती थी। वह रविवार रात आठ बजे के बाद 29 वर्षीय उत्कर्ष जायसवाल के साथ होटल माउंटेन पहुंची थी। दोनों का आधार कार्ड लेकर होटल कर्मचारी ने उन्हें दूसरे तल स्थित कमरा नंबर 107 दिया। देर रात तीन बजे के बाद युवक होटल से चला गया। सोमवार सुबह 11 बजे के बाद युवती के चेक आउट नहीं करने पर कर्मचारी कमरे पर पहुंचा। काफी समय तक खटखटाने के बावजूद कोई जवाब नहीं आया तो पुलिस को जानकारी दी।

फजलगंज स्थित होटल माउंटेन में युवती का अर्धनग्न शव मिलने के बाद पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है। फॉरेंसिक टीम भी बुलाई गई। फिलहाल हत्या की आशंका पर युवती के साथ होटल में गए युवक और कर्मचारी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी।

ये भी पढ़ें:पाकिस्तान में घुसकर एक भी आतंकवादी नहीं मारा,ऑपरेशन सिंदूर पर बोले स्वामी प्रसाद
ये भी पढ़ें:मदरसों के खिलाफ कार्रवाई पर भड़कीं मायावती, प्राइमरी के आंकड़े को बताकर घेरा

पुलिस के मुताबिक तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। मृतका के पिता का कहा कि रेस्टोरेंट में काम करने के कारण बेटी देर रात को घर आती थी। रविवार रात को घर नहीं पहुंचने पर उन्होंने कई बार कॉल की। उसने कॉल रिसीव नहीं की तो उन्होंने उसके दोस्तों और साथी कर्मचारियों से पता करने का प्रयास किया था।

माउंटेन होटल में चल रहा स्पा सेंटर

पुलिस के मुताबिक माउंटेन होटल समय शताब्दी ट्रैवल्स के मालिक लालू गंगवानी का है। उन्होंने इसे गुमटी के रहने वाले करन सरदार को लीज पर दे रखा है। होटल के थर्ड फ्लोर पर स्पा सेंटर संचालित होता था। जिस कारण पुलिस ने लालू गंगवानी और स्पा सेंटर संचालित करने वाले करन सरदार को पूछताछ के लिए बुलाया।

ये भी पढ़ें:बीवी ने आशिक भतीजे के साथ मिलकर पति को मार डाला, फिर मौत पर मनाया मातम
ये भी पढ़ें:पहले लड़खड़ाया फिर सालियों से की बदतमीजी, दूल्हे की हरकत देख भड़की दुल्हन

दूसरे के नाम से बुक था कमरा

पुलिस की जांच में सामने आया कि कपल होटल के जिस कमरे में रुका हुआ था। वह किसी दूसरे शख्स के नाम से बुक था। कर्मचारी ने दोनों की आईडी लेकर उन्हें दो से तीन घंटे तक रुकने के लिए कमरा दिया था। हालांकि बाद में समय ज्यादा होने के बाद जब युवक से होटल के कर्मचारी ने बातचीत की तो युवक ने युवती के सुबह जाने की लेकिन वह खुद रात में चला गया।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |