Drunk groom behaved indecently with friends in the mandap bride refused to marry पहले लड़खड़ाया फिर सालियों से की बदतमीजी, दूल्हे की हरकत देख भड़की दुल्हन, बिन फेरे लिए ही पहुंची ससुराल, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsDrunk groom behaved indecently with friends in the mandap bride refused to marry

पहले लड़खड़ाया फिर सालियों से की बदतमीजी, दूल्हे की हरकत देख भड़की दुल्हन, बिन फेरे लिए ही पहुंची ससुराल

फतेहपुर में एक शादी समारोह के दौरान जब दुल्हन मंडप के पास पहुंची तो दूल्हे नशे में सहेलियों से अभद्रता की। जिसके बाद दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया। मामले ने तूल पकड़ा तो बात थाने तक जा पहुंची। बाद में काफी मान मनौव्वल के बाद दुल्हन बगैर फेरे लिए ही ससुराल पहुंची।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, फतेहपुरMon, 19 May 2025 07:45 PM
share Share
Follow Us on
पहले लड़खड़ाया फिर सालियों से की बदतमीजी, दूल्हे की हरकत देख भड़की दुल्हन, बिन फेरे लिए ही पहुंची ससुराल

यूपी के फतेहपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां वरमाला के बाद फेरों की रस्मों के लिए दुल्हन मंडप के पास पहुंची तो दूल्हे ने नशे में सालियों से अभद्रता कर दी। जिसके बाद दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया। इससे मौके पर हड़कंप मच गया। मामले ने तूल पकड़ा तो बात थाने तक जा पहुंची। पुलिस के सामने जहां दोनों पक्षों के समझौते के बाद दुल्हन राजी हुई और बगैर फेरे रविवार को पांच घंटे बाद विदाई हुई।

ये मामला बकेवर थाना क्षेत्र के किशनापुर बांका का है। जहां शनिवार शाम जहानाबाद के एक गांव बारात पहुंची थी। जहां अगवानी की धूम के साथ वरमाला तक की रस्म पूरी हो गई। इसके बाद फेरे की रस्मों पर आई दुल्हन ने दूल्हे को नशे में देख लिया और भड़क गई। दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया। परिजनों और रिश्तेदारों ने दुल्हन को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं मानी रविवार सुबह मामला थाने तक पहुंचा गया।

ये भी पढ़ें:वीडियो कॉल पर प्रेमी-प्रेमिका ने खाया जहर, गर्लफ्रेंड की मौत, ICU में बॉयफ्रेंड
ये भी पढ़ें:बीवी ने आशिक भतीजे के साथ मिलकर पति को मार डाला, फिर मौत पर मनाया मातम

दोनों पक्षों के परिजन और रिश्तेदार भी वहां पहुंच गए। रिश्तेदारों ने दोनों पक्षों के बीच समझौता कराने का प्रयास कई घंटों तक चली पंचायत के बाद तथा दूल्हे द्वारा भविष्य में कभी शराब न पीने की कसम खाने के बाद दुल्हन शादी के लिए राजी हुई। जहां बिना फेरों के ही दुल्हन को विदा कर दिया गया। वहीं गांव में यह घटना चर्चा का कारण बनी रही। दिन भर ग्रामीण इसी पर बातचीत करते रहे। सबने दुल्हन के इस साहस की सराहना की। इस मामले में थाना प्रभारी सत्यपाल सिंह ने बताया कि दोनों पक्ष आपस में शादी के लिए राजी हो गए थे। दुल्हन की विदाई हो गई है।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |