Couple consumed poison on video call girlfriend died on the spot boyfriend in ICU वीडियो कॉल पर प्रेमी-प्रेमिका ने खाया जहर, गर्लफ्रेंड की मौके पर ही मौत, ICU में बॉयफ्रेंड, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsCouple consumed poison on video call girlfriend died on the spot boyfriend in ICU

वीडियो कॉल पर प्रेमी-प्रेमिका ने खाया जहर, गर्लफ्रेंड की मौके पर ही मौत, ICU में बॉयफ्रेंड

यूपी के बलिया में में युवती की कहीं और शादी तय होने पर प्रेमी युगल ने वीडियो कॉल कर जहर खा लिया। जिससे युवती की मौत हो गई। जबकि युवक की हालत गंभीर है। उधर, सूचना मिलने पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, बलियाMon, 19 May 2025 06:15 PM
share Share
Follow Us on
वीडियो कॉल पर प्रेमी-प्रेमिका ने खाया जहर, गर्लफ्रेंड की मौके पर ही मौत, ICU में बॉयफ्रेंड

साथ जीने-मरने की कसम खाने वाले अक्सर गलत कदम उठा लेते हैं। ऐसा ही कुछ यूपी के बलिया में देखने को मिला। जहां युवती की कहीं और शादी तय होने पर वीडियो कॉल कर प्रेमी युगल ने जहर खा लिया। जिससे युवती की मौत हो गई। जबकि युवक की हालत गंभीर है। उधर, सूचना मिलने पर पुलिस मौक पर पहुंचकर युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। साथ ही मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।

ये घटना जिले के रसड़ा थाना क्षेत्र के बड़की बउली गांव का है। पुलिस के मुताबिक रविवार देर रात लगभग 2 बजे 20 साल प्रिया पाठक और 24 साल के चिंतामन चौहान ने आपस में ‘वीडियो कॉलिंग’ पर बात करते हुए विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। जहर खाने से प्रिया पाठक की मौत हो गई। जबकि चिंतामन चौहान की हालत गंभीर होने पर उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रिया पाठक और चिंतामन चौहान पड़ोसी थे।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अवधेश कुमार अवस्थी ने सोमवार को बताया कि प्रेमी युगल का पिछले कई वर्ष से प्रेम संबंध चल रहा था, लेकिन परिजन उनकी शादी के लिए तैयार नहीं थे। इस बीच 22 मई को प्रिया पाठक की दूसरे के साथ होने वाली थी। एसएचओ ने बताया कि इस मामले में प्रिया की मां रीना पाठक की तहरीर पर चिंतामन चौहान के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धाराओं 108 , 123 और 351 (3) में नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें:बीवी ने आशिक भतीजे के साथ मिलकर पति को मार डाला, फिर मौत पर मनाया मातम
ये भी पढ़ें:फेरे लेने से पहले दुल्हन ने जहर खाकर दी जान, दूल्हे के टूटे सारे अरमान
ये भी पढ़ें:बेटी ने प्रेमी संग रची खौफनाक साजिश, मां की हत्या के बाद शव से उतारे सारे कपड़े

उन्होंने दर्ज प्राथमिकी का हवाला देते हुए बताया कि तहरीर में आरोप है कि चिंतामन चौहान ने प्रिया को अपने जाल में फंसा कर उसका शारीरिक शोषण किया। फिर मानसिक दबाव बनाकर वीडियो काल पर बात करते हुए जहर खिला दिया। उधर, युवती की मौत के बाद पुलिस ने उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। फिर मामले की छानबीन में जुट गई।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |