Night Blood Survey for Filariasis Begins in Maharajganj 7200 Blood Samples to be Collected फाइलेरिया जांच के लिए नाइट ब्लड सर्वे शुरू, बन रही रक्त पट्टिका, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsNight Blood Survey for Filariasis Begins in Maharajganj 7200 Blood Samples to be Collected

फाइलेरिया जांच के लिए नाइट ब्लड सर्वे शुरू, बन रही रक्त पट्टिका

Maharajganj News - महराजगंज में फाइलेरिया की जांच के लिए नाइट ब्लड सर्वे शुरू हो गया है, जो 24 मई तक चलेगा। 12 ब्लाकों के 24 गांवों से 7200 लोगों के रक्त के सैंपल लिए जाएंगे। 20 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का रक्त पट्टिका...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजTue, 20 May 2025 04:00 AM
share Share
Follow Us on
फाइलेरिया जांच के लिए नाइट ब्लड सर्वे शुरू, बन रही रक्त पट्टिका

महराजगंज, वरिष्ठ संवाददाता। जिले में फाइलेरिया की जांच के लिए नाइट ब्लड सर्वे शुरू हो गया है। सोमवार से 24 मई तक चलेगा। हर ब्लाक के दो गांवों से 600 लोगों (प्रति गांव 300) की रक्त पट्टिका बनेगी। इस तरह से बारह ब्लाकों के 24 गांवों के 7200 लोगों की रक्त पट्टिका बनाई जाएगी। इसके लिए तिथिवार गांवों का रोस्टर तैयार कर लिया गया है। रक्त पट्टिका बनाने के लिए लैब टेक्नीशियन को प्रशिक्षित किया जा चुका है। 20 साल से अधिक आयु वर्ग के लोगों का रक्त पट्टिका बनेगी। डिप्टी सीएमओ डॉ. केपी सिंह जब क्यूलेक्स ग्रुप की मादा मच्छर फाइलेरिया ग्रस्त व्यक्ति का रक्त चूसने के बाद किसी स्वस्थ मनुष्य का रक्त चूसती है तो उस व्यक्ति में भी इस रोग का संक्रमण हो जाता है।

यह रोग शरीर के लटकने वाले अंगों को प्रभावित करता है। जो हाइड्रोसील अथवा हाथीपांव का शिकार बना देता है। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. नीलोत्पल कुमार ने बताया कि फाइलेरिया कि रोकथाम के लिए ही नाइट ब्लड सर्वे कराया जा रहा है। सर्वे के दौरान रात्रि के समय खून का सैंपल लिया जाता है। रात के समय ही खून में फाइलेरिया के परजीवी सक्रिय होते हैं, जिससे नाइट ब्लड सर्वे में सही रिपोर्ट का पता चल पाता है। सहायक जिला मलेरिया अधिकारी अनिल चौरसिया बताया कि नाइट ब्लड सर्वे के लिए हर ब्लाक से दो गांव लिए गए हैं। इनमें से एक सेंटीनल तथा एक रेंडम गांव लिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि बुखार, बदन में खुजली की समस्या होती है। पैरों और हाथो में सूजन, हाथीपांव और हाइड्रोसील फाइलेरिया के लक्षण है। फाइलेरिया हो जाने के बाद धीरे-धीरे गंभीर रूप लेने लगता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।