छुट्टी में फैमिली के साथ एक्सप्लोर करें ये 5 वाटरफॉल वाली जगह, झरने में नहाकर आएगा मजा 5 waterfall places to Explore with family during Summer holidays, Travel news in Hindi - Hindustan
Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़यात्रा5 waterfall places to Explore with family during Summer holidays

छुट्टी में फैमिली के साथ एक्सप्लोर करें ये 5 वाटरफॉल वाली जगह, झरने में नहाकर आएगा मजा

गर्मी के मौसम में घूमने के लिए वही जगह अच्छी लगती है जहां तपती गर्मी से राहत मिल सके। अगर आप भी किसी ऐसी जगह की तलाश में हैं तो वाटरफॉल वाली जगहों पर जाना बेस्ट रहेगा। ठंडे पानी के झरने में डुबकी लगाकर बच्चों से लेकर बड़ों तक को खूब मजा आ जाएगा। जानिए, वाटरफॉल वाली जगह-

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तानTue, 20 May 2025 08:06 AM
share Share
Follow Us on
छुट्टी में फैमिली के साथ एक्सप्लोर करें ये 5 वाटरफॉल वाली जगह, झरने में नहाकर आएगा मजा

मई-जून के महीने में ज्यादातर लोग अपने परिवार के साथ छुट्टियां बिताने के लिए घूमने-फिरने जाना पसंद करते हैं। इस मौसम में ऐसी जगहों की तलाश में होती है जहां तपती गर्मी से राहत मिले और फैमिली के साथ फुल एंजॉय कर सकें। अगर आपकी फैमिली के लोग नेचर लवर हैं तो उनके साथ वाटरफॉल वाली जगहों को एक्सप्लोर करें। बहते झरने के सुंदर नजारों को देखने के साथ ही आप यहां पानी में डुबकी लगाकर एंजॉय कर सकते हैं। यहां देखिए गर्मी में घूमने के लिए बेस्ट वाटरफॉल डेस्टिनेशन-

1) नीर गढ़ वाटरफॉल

यह ऋषिकेश में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है। इस झरने तक जाने का रास्ता काफी आकर्षक है। ये रास्ता घने जंगलों से घिरा हुआ है। हरियाली से घिरे चट्टान से नीचे गिरता हुआ झरना बहुत खूबसूरत लगता है।

2) केम्प्टी फॉल्स

केम्प्टी फॉल्स को उत्तराखंड के सबसे प्रमुख झरनों में से एक माना जाता है। पहाड़ी चट्टान से घिरा ये झरना बहुत ऊंचाई से गिरता है। देश भर से बड़ी संख्या में पर्यटक गर्मी के मौसम में केम्प्टी फॉल्स आते हैं। यहां पर आप ठंडे पानी में नहाने का मजा ले सकते हैं।

3) टाइगर फॉल्स

देहरादून के पास चकराता में स्थित टाइगर फॉल्स भारत के सबसे ऊंचे झरनों में से एक है। 5 किलोमीटर लंबे ट्रेक के बाद इस झरने की खूबसूरती को देख सकते हैं।

4) भागसू फॉल्स

भगवान शिव के फेमस भागसूनाथ मंदिर के पास होने की वजह से इस झरने को भागसू वाटरफॉल के नाम से जाना जाता है। इस झरने को एक्सप्लोर करना मैक्लॉडगंज में करने के लिए सबसे अच्छी एक्टिविटी में से एक है। यह जगह एक बेहतरीन पिकनिक स्पॉट है।

5) भट्टा फॉल्स

भट्टा फॉल्स भी एक पिकनिक स्पॉट है जो मसूरी के सबसे पास है। इस जगह की सुंदरता पर्यटकों को मंत्रमुग्ध कर देती है। यहां फॉल्स के बीच में बैठकर आप मैगी, चाय जैसे स्नैक्स का मजा ले सकते हैं।

ये भी पढ़ें:मनाली-मसूरी नहीं, गर्मी से बचने के लिए जून में इन जगहों को घूमने का बनाएं प्लान
ये भी पढ़ें:दार्जिलिंग में घूमने लायक है ये जगह,यादगार ट्रिप के लिए इन एक्टिविटीज का लें मजा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।