गर्मियों में कॉटन के सूट से बेस्ट कुछ नहीं होता। इनका हल्का नर्म फैब्रिक और ढीला फिट, स्टाइलिश लुक के साथ साथ कंफर्ट का भी पूरा ध्यान रखता है। अगर आप भी अपने समर्स वॉर्डरोब में कॉटन के सूट शामिल करने की सोच रही हैं, तो यहां हम आपके लिए कुछ फैंसी डिजाइन ले कर आए हैं। ऐसे सूट स्टिच कराएंगी तो डेली वियर हो या कोई खास मौका, हर मौके में कहर ढाएंगी। (Image Credit: Pinterest)
कॉटन का पंजाबी सूट गर्मियों के लिए बेस्ट रहेगा। प्रॉपर देसी गर्ल लुक चाहती हैं, तो सिंपल फैब्रिक का भी सलवार सूट स्टिच करा सकती हैं। मोडस्ट लुक के लिए आप फुल स्लीव्स ट्राई कर सकती हैं वरना गर्मियों में स्लीवलेस या हाफ स्लीव्स भी बेस्ट रहेंगी। (Image Credit: Pinterest)
गर्मियों के लिए आप ढीला अनारकली सूट स्टिच करा सकती हैं। ये देखने में तो क्लासी लगता ही है, पहनने में भी काफी कंफर्टेबल रहता है। अगर आप ऑफिस या कॉलेज गोइंग हैं तो ऐसे सूट स्टिच करा सकती हैं। (Image Credit: Pinterest)
आजकल फारसी सलवार कमीज काफी ट्रेंड में हैं। ऐसे में आप भी कॉटन का एक ऐसा सेट स्टिच करा सकती हैं। छोटी कुर्ती और लेस के साथ घेरदार फारसी सलवार, आपके लुक में चार चांद लगा देंगी। (Image Credit: Pinterest)
ढीला ए लाइन कुर्ता गर्मियों के लिए बेस्ट रहेगा। आप कॉटन का फैब्रिक ले सकती हैं और ढीले फिट में स्टिच करा सकती हैं। ऑफिस या कॉलेज गोइंग हैं तो ऐसे सूट सेट स्टिच करा सकती हैं। (Image Credit: Pinterest)
हॉल्टर नेकलाइन वाला ये कुर्ता सेट समर्स के लिए परफेक्ट रहेगा। मॉडर्न स्टाइलिश लुक चाहती हैं, तो ये कुर्ता सेट बेस्ट रहेगा। कॉलेज गोइंग गर्ल हैं, तो लाइट एक्सेसरीज के साथ कुर्ता सेट पेयर कर सकती हैं। (Image Credit: Pinterest)
बैलून स्लीव्स वाला ये फैंसी सूट डेली वियर के बेस्ट रहेगा। अक्सर डेली वियर सूट काफी सिंपल होते हैं और इनमें ज्यादा ताम झाम करना भी ठीक नहीं लगता। ऐसे में सिंपल सी बैलून स्लीव्स बनवाकर आप ओवरऑल लुक को एन्हांस कर सकती हैं। (Image Credit: Pinterest)
सूट को थोड़ा ट्रेंडी इंडो वेस्टर्न लुक देना चाहती हैं धोती पैंट्स स्टिच करा सकती हैं। ये देखने में भी काफी फैंसी लगेगा। गर्मियों के लिए स्ट्रैप स्टाइल परफेक्ट रहेगा। कंफर्टेबल भी और स्टाइलिश भी। (Image Credit: Pinterest)