निरीक्षण के दौरान गोवंशशालाओं में नहीं मिला हरा चारा
Gangapar News - एसडीएम मेजा और तहसीलदार ने क्षेत्र के गोवंश शालाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान, किसी भी गोशाला में हरा चारा नहीं मिला। कुछ गोशालाओं में पशुओं के लिए बेहतर व्यवस्था थी, जबकि अन्य में छाया की...
मेजा, हिन्दुस्तान संवाद। एसडीएम मेजा, तहसीलदार मेजा आकांक्षा मिश्रा, नायब तहसीलदार मेजा नंदलाल, नायब तहसीलदार मांडा यमुना प्रसाद वर्मा ने तहसील क्षेत्र के विभिन्न गांवों में स्थापित गोवंश शालाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान किसी अफसर को किसी गोशाला में हरा चारा की व्यवस्था नहीं मिली। एसडीएम खुद मेजा तहसील के मांडा के विभिन्न गांवों में निर्मित गोवंश शाला के निरीक्षण पर गए, जबकि तहसीलदार गोवंशशाला का निरीक्षण करने के बाद किसी मामले में हाईकोर्ट निकल गईं। कोहड़ार, मई कला, भटौती गोवंशशाला की चेंकिग उन्होंने लेखपाल से करवाई। नायब तहसीलदार नंदलाल मेजा भईयां, सिलौधी, महुली कला गए। बताया कि भईयां गोवंशशाला में 16 क्विंटल भूसा, 2 क्विंटल चूनी चोकर, मिला, पानी की उपलब्धता ठीक पाई गई।
पशुओं की संख्या 101 रही। सिलौधी कला गोवंशशाला की व्यवस्था काफी बेहतर रही, यहां पर 205 क्विंटल भूसा रखा मिला। पशुओं की संख्या 450 रही। पशुओं के रहने की व्यवस्था अच्छी रही। पशु पालकों ने साफ-सफाई अच्छी कर रखी थी। महुली कला गोवंशशाला में 100 क्विंटल भूसा मिला, चूनी चोकर 115 किलो ग्राम, 350 पशु मिले। गर्म हवा से पशुओं को बचाने के लिए तिरपाल की व्यवस्था रही। गोपालक मौके पर उपस्थित रहे। कहा कि गोवंशशाला में हरे भरे पेड़ लगाने की आवश्यकता है। पशुओं के लिए हरा चारा दिया जाना चाहिए, निरीक्षण के दौरान ऐसा कहीं नहीं मिला। नायब तहसीलदार मांडा ने खूंटा, पीपरांव, दिघलों गोवंशशाला का औचक निरीक्षण किया। इन तीनों गोवंशशाला पीपरांव को छोड़कर अन्य जगह पशुओं के लिए छाया की व्यवस्था सही नहीं रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।