मुख्य सचिव को बसपा अध्यक्ष ने लिखा पत्र
राजधनवार के बसपा जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार वर्मा ने मुख्य सचिव को पत्र भेजकर बताया कि ताराटांड़ थाना के रात्रि गश्ती दल ने केवल 200 रुपए के लिए बोरवेल चालक पिंकू दास की बेरहमी से पिटाई की, जिससे उसकी...

राजधनवार। बसपा के जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार वर्मा ने मुख्य सचिव, झारखण्ड सरकार को पत्र प्रेषित कर कहा है कि ताराटांड़ थाना अन्तर्गत रात्रि गश्ती दल द्वारा बेरहमी से पिटाई किए जाने से बोरवेल गाड़ी चालक पिंकू दास की मृत्यु हो गई थी। बेरहमी से उसकी पिटाई केवल दो सौ रुपए के लिए की गई थी। आवेदन में कहा गया है कि मृतक पिंकू दास की पत्नी वीणा देवी ने तासटांड़ थाना में मुकदमा दर्ज कराया है। जिसके फलस्वरूप गिरिडीह पुलिस अधीक्षक के द्वारा ए.एस.आई. मूसा खान एवं हवलदार को निलंबित कर मामले को शांत कर दिया है। उन्होंने मामले की जांच कर दोषी पुलिस कर्मियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।