अगले एक साल भारतीय शेयर बाजार के लिए रहेगा भारी! दुनिया के दिग्गज निवेशक की चेतावनी
Stock Market Outlook: ग्लोबल मार्केट्स में अनिश्चितताओं के बीच भारतीय शेयर बाजार में भारी उतार - चढ़ाव है। इस बीच, एक और टेंशन वाली खबर है।

Stock Market Outlook: ग्लोबल मार्केट्स में अनिश्चितताओं के बीच भारतीय शेयर बाजार में भारी उतार - चढ़ाव है। इस बीच, एक और टेंशन वाली खबर है। दरअसल, दुनिया के दिग्गज निवेशक मार्क फेबर को लगता है कि भारतीय शेयर बाजार से इस साल कुछ खास रिटर्न नहीं मिलने वाला है। हालांकि, उन्होंने इसे शानदार मौका बताया है और सही स्टॉक चुनने की सलाह दी है। साथ ही आइडियल इन्वेस्टमेंट स्ट्रेटेजी पर भी खुलकर बातचीत की है। आइए जानते हैं डिटेल में...
भारतीय शेयर बाजार पर मार्क फेबर
बिजनेस स्टैंडर्ड से बातचीत में "ग्लूम बूम एंड डूम रिपोर्ट" और "मासिक मार्केट कमेंट्री" के एडिटर और पब्लिशर मार्क फेबर का कहना है कि भारतीय शेयर बाजार से इस साल कुछ खास रिटर्न की उम्मीद नहीं करना ही बेहतर होगा। दरअसल, भारतीय शेयर बाजार को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में मार्क कहते हैं, 'मुझे भारतीय बाजार बहुत महंगा लग रहा है। हां, कुछ शेयर अभी भी सस्ते हो सकते हैं, लेकिन उभरते बाजारों में मुझे इंडोनेशिया, थाईलैंड और मलेशिया जैसे देश अभी भारत से अधिक आकर्षक लग रहे हैं। मुझे नहीं लगता कि अगले 12 महीनों में भारतीय शेयर कुछ खास रिटर्न देंगे।' उन्होंने कहा है कि भविष्य में इंडेक्स भले ही कम परफॉर्म करें, लेकिन सही स्टॉक चुनने से अभी भी अच्छा रिटर्न मिल सकता है।
आइडियल इन्वेस्टमेंट स्ट्रेटेजी क्या है?
इस सवाल के जवाब में मार्क कहते हैं, अभी विवेक से काम लें। इस समय सब कुछ बुलबुले में है। पिछले 30-40 सालों में, सब कुछ बढ़ गया है - एसेट, कला, सोना, चांदी, स्टॉक, बॉन्ड। मुझे उम्मीद नहीं है कि निवेशक सभी क्षेत्रों में बहुत अधिक पैसा कमाएंगे। अमेरिकी स्टॉक महंगे हैं। सोने के शेयर, स्वास्थ्य सेवा स्टॉक और दवा कंपनियों की कीमतें उचित हैं। स्टॉक का चयन इंडेक्स निवेश से अधिक महत्वपूर्ण होगा। इंडेक्स कम परफॉर्म कर सकते हैं, लेकिन सही स्टॉक चुनने से अभी भी अच्छा रिटर्न मिल सकता है। गोल्ड और क्रिप्टोकरेंसी में निवेश पर मार्क ने कहा, 'मैंने हमेशा से सी सोना रखने की सलाह दी है और मेरा अब भी मानना है कि प्रत्येक जिम्मेदार निवेशक को कुछ कीमती मेटल्स रखनी चाहिए। अभी, चांदी और खासकर प्लैटिनम सोने की तुलना में बहुत सस्ती है। अगर मैं आज खरीद रहा होता, तो मैं इस समय प्लैटिनम चुनता। वहीं, ग्लोबल मार्केट पर मार्क कहते हैं, ग्लोबल बाजार अस्थिर बने रहेंगे। ट्रंप के अप्रत्याशित निर्णय लेने और लगातार उलटफेर बाजार में अधिक अस्थिरता पैदा कर रहे हैं।
कोविड का नहीं पड़ेगा बाजार पर असर!
मार्क से पूछाा गया कि कोविड के नए वेरिएंट का शेयर बाजार पर कितना असर पड़ेग? क्या यह बाजार की तेजी को रोक सकता है? इस पर वे कहते हैं, 'मुझे नहीं लगता कि बाजार मुख्य रूप से कोविड के नए वेरिएंट को लेकर चिंतित हैं। महत्वपूर्ण बात यह है कि सरकारें इस पर कैसे प्रतिक्रिया देती हैं। अगर सरकारें फिर से अर्थव्यवस्थाओं को बंद कर देती हैं, तो हां, इससे बाजारों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।