orissaresults.nic.in , CHSE Odisha 12th Result 2025 : ओडिशा बोर्ड 12वीं रिजल्ट Direct Link, यहां डालें रोल नंबर
CHSE Odisha 12th Result 2025 Live Updates: ओडिशा काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन (ओडिशा सीएचएसई) ने ओडिशा बोर्ड 12वीं परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस वर्ष 82.77 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं।

CHSE Odisha 12th Result 2025 Live Updates , chseodisha.nic.in , orissaresults.nic.in , results.digilocker.gov.in : ओडिशा काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन (ओडिशा सीएचएसई) ने ओडिशा बोर्ड 12वीं परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस वर्ष 82.77 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। ओडिशा सीएचएसई 12वीं साइंस, कॉमर्स, आर्ट्स तीनों स्ट्रीम के रिजल्ट एक साथ जारी किए गए हैं। परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट chseodisha.nic.in और orissaresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इस वर्ष 3.93 लाख से अधिक छात्र प्लस टू परीक्षा में शामिल हुए थे। 12वीं बोर्ड परीक्षा 18 फरवरी से 27 मार्च तक आयोजित हुई थी।
Direct Link- 1
पिछले साल ओडिशा बोर्ड 12वीं रिजल्ट 26 मई को जारी किया गया था। आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्ट 80.95 फीसदी, साइंस स्ट्रीम में 86.93 फीसदी एवं कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट 82.27 फीसदी दर्ज किया गया है। इस साल परिणाम थोड़ा पहले आ रहे हैं।
orissaresults.nic.in
CHSE Odisha 12th Result 2025: रिजल्ट ऐसे करें चेक
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट - chseodisha.nic.in या orissaresults.nic.in पर जाएं।
- CHSE Odisha 12th Result 2025 लिंक पर क्लिक करें।
- अपना रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर डालें।
- अब सबमिट बटन पर क्लिक करें। परिणाम 2025 स्क्रीन पर दिखाई देगा।
- इसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट ले लें।