Severe Heat Alert Issued for Rajasthan Temperatures Expected to Rise राजस्थान के अनेक इलाकों में भीषण गर्मी की चेतावनी, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsSevere Heat Alert Issued for Rajasthan Temperatures Expected to Rise

राजस्थान के अनेक इलाकों में भीषण गर्मी की चेतावनी

--कई इलाकों में लू चली जयपुर, एजेंसी। मौसम विभाग ने राजस्थान के अनेक

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 21 May 2025 04:47 PM
share Share
Follow Us on
राजस्थान के अनेक इलाकों में भीषण गर्मी की चेतावनी

जयपुर, एजेंसी। मौसम विभाग ने राजस्थान के अनेक इलाकों में भीषण गर्मी पड़ने की चेतावनी दी है। अनुमान के मुताबिक एक से दो डिग्री तक पारा बढ़ने की संभावना है। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार बीकानेर, जोधपुर, जयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में बुधवार को लू चली। वहीं, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू व झुंझुनूं जिलों में कहीं-कहीं तीव्र लू तथा अत्यधिक गर्मी रही। मौसम विभाग के अनुसार, आगामी 48 घंटों में तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है। इसके अलावा 21 से 23 मई के दौरान बीकानेर संभाग और शेखावटी क्षेत्र के कुछ भागों में अधिकतम तापमान 45-48 डिग्री सेल्सियस रहने, लू तथा रात का तापमान अधिक होने की पूरी संभावना है।

इस दौरान सीमावर्ती इलाकों में 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज धूल भरी हवाएं या लू चलेंगी। धूल भरी आंधी के आसार प्रदेश के उदयपुर, कोटा के कुछ भागों में आगामी 4-5 दिन दोपहर बाद बादलों की गरज के साथ आंधी चलने व हल्की मध्यम बारिश के आसार हैं। जयपुर, भरतपुर, अजमेर में भी 24 से 26 मई के दौरान कहीं-कहीं बादलों की गरज के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। जयपुर, भरतपुर, बीकानेर में 22-23 मई को दोपहर बाद बादलों की गरज के साथ धूल भरी आंधी चलने का अनुमान है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।