AIIMS Gorakhpur Introduces Automatic Token Machines for Streamlined Patient Registration एम्स में पर्चा बनवाने के लिए मरीजों को मिलेगा टोकन, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsAIIMS Gorakhpur Introduces Automatic Token Machines for Streamlined Patient Registration

एम्स में पर्चा बनवाने के लिए मरीजों को मिलेगा टोकन

Gorakhpur News - गोरखपुर के एम्स में मरीजों के लिए पर्चा बनवाने की प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए ऑटोमेटिक टोकन मशीनें लगाई गई हैं। मरीज अपनी जानकारी दर्ज कर क्यूआर कोड प्राप्त करेंगे, जिससे पर्चा बनवाने में समय की बचत...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरWed, 21 May 2025 06:44 AM
share Share
Follow Us on
एम्स में पर्चा बनवाने के लिए मरीजों को मिलेगा टोकन

गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। एम्स की ओपीडी में आने वाले मरीजों को पर्चा बनवाने के लिए लंबी लाइन नहीं लगानी पड़ेगी। मरीज या तीमारदार ऑटोमेटिक मशीन में मरीज की पूरी सूचना दर्ज कर टोकन बनवा सकेंगे। इस टोकन को संबंधित विभाग में लेकर जाने पर पर्चा बन जाएगा। ट्रायल के तौर पर इसे मेडिसिन और स्त्री एवं प्रसूति रोग (गायनी) विभाग में इसे जल्द लागू करने की तैयारी है। एम्स की ओपीडी में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इन दिनों ओपीडी में रोजाना 4000 मरीज पहुंच रहे हैं। एम्स के ओपीडी काउंटर पर सुबह से ही पर्चा बनवाने के लिए मरीजों की लंबी कतार लग जा रही है।

भीड़ ज्यादा होने से पर्चा बनवाने में काफी समय लगता है। इससे बचने के लिए एम्स में ऑटोमेटिक टोकन मशीन लगाई गई है। इस मशीन के स्क्रीन पर मरीज अपना पूरा ब्योरा दर्ज करेंगे। इसके बाद क्यूआर कोड आएगा। इस क्यूआर कोड को स्कैन कर पंजीकरण शुल्क जमा करने के बाद एक टोकन नंबर मिलेगा। इसके आधार पर संबंधित विभाग में मरीज को देखा जाएगा। कार्यकारी निदेशक डॉ. विभा दत्ता ने बताया कि जल्द ही दो विभागों में मशीन से टोकन देने की तैयारी हो रही है। इससे मरीजों को काफी सहूलियत होगी। उनको लाइन में नहीं लगना पड़ेगा। पहले आने वाले मरीज को पहले परामर्श मिलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।