परिजनों ने डॉक्टरों व स्टाफ पर किया हमला, डॉक्टर सहित कई घायल, केस दर्ज
Siddhart-nagar News - सिद्धार्थनगर के इटवा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार रात एक महिला मरीज के परिजनों ने डॉक्टरों और स्टाफ पर हमला कर दिया। सीएचसी अधीक्षक डॉ. संदीप द्विवेदी सहित कई कर्मी घायल हो गए।...

सिद्धार्थनगर। हिन्दुस्तान टीम इटवा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार रात एक बड़ा बवाल खड़ा हो गया जब इलाज के लिए लाई गई एक महिला मरीज के साथ आए उसके परिजनों ने अस्पताल स्टाफ और डॉक्टरों के साथ मारपीट शुरू कर दी। इस हमले में सीएचसी अधीक्षक डॉ. संदीप कुमार द्विवेदी के साथ कई अन्य कर्मी घायल हो गए। हमलावरों ने अस्पताल के इमरजेंसी कक्ष में घुसकर न केवल मारपीट की बल्कि वहां रखे मेडिकल उपकरणों और दस्तावेजों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। मामले में पुलिस केस दर्ज कर हमलावरों की तलाश में जुट गई है। सीएचसी अधीक्षक ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मंगलवार रात करीब नौ बजे मरीज प्रियंका मिश्रा पत्नी दीन दयाल मिश्र, निवासी पकड़ी पठान थाना त्रिलोकपुर को इमरजेंसी कक्ष में लाया गया था।
डॉ. बीके सिंह, फार्मासिस्ट खेमराज लाल और वार्ड ब्वाय सूर्यकांत ने इलाज प्रारंभ किया। इलाज के दौरान मरीज के साथ आए राहुल मिश्र, लवकुश मिश्र, प्रद्युम्न मिश्र पुत्र रामऔतार मिश्र निवासी पिपरी महरी थाना इटवा व अन्य लोगों ने ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों और कर्मचारियों से दुर्व्यवहार शुरू कर दिया। इसकी जानकारी डॉ.बीके सिंह द्वारा सीएचसी अधीक्षक को दी गई। स्थिति बिगड़ती देख अधीक्षक डॉ.संदीप द्विवेदी स्वयं मौके पर पहुंचे और समझाने का प्रयास किया, लेकिन हमलावरों ने आपा खो दिया और धारदार उपकरण से उन पर हमला कर दिया। इससे उनके बाएं आंख के पास गंभीर चोट आई। इसके अतिरिक्त डॉ.बीके सिंह, वार्ड ब्वाय गंगाराम और फार्मासिस्ट खेमराज लाल पर भी हमलावरों ने हमले किया जिससे वह भी घायल हो गए। इतना ही नहीं, हमलावरों ने इमरजेंसी कक्ष में रखी दवाएं, उपकरण और रजिस्टर को भी फाड़कर नुकसान पहुंचाया। इलाज के बाद जब मरीज को जिला अस्पताल रेफर किया गया और एम्बुलेंस मौके पर पहुंची तो हमलावरों ने उसका शीशा भी तोड़ डाला। एम्बुलेंस चालक विपिन श्रीवास्तव और ईएमटी दिनेश कुमार को भी पीटा गया। घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल के कई डॉक्टर और स्टाफ थाने पहुंच गए। सभी इटवा थाने में प्रदर्शन करते हुए धरने पर बैठ गए और दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी व सख्त कार्रवाई की मांग करने लगे। थाने में काफी देर तक चली गहमा के बाद पीड़ित पक्ष की तहरीर पर इटवा पुलिस ने धारा 191(2)/191(3)/115(2)/352/351(3)/121(1)/132/324(3) बीएनएस के तहत केस दर्ज कर लिया है। थानाध्यक्ष इटवा श्याम सुंदर तिवारी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए छानबीन शुरू कर दी गई है और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।