एवरेस्ट बेस कैंप तक पहुंचने वाले साइकिलिस्ट को केन्द्रीय मंत्री ने किया सम्मानित
Maharajganj News - महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जिले के मिठौरा क्षेत्र के करौता निवासी शिवम पटेल
महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जिले के मिठौरा क्षेत्र के करौता निवासी शिवम पटेल ने नेपाल स्थित एवरेस्ट बेस कैंप तक साइकिल से पहुंचकर कम उम्र में बड़ा कीर्तिमान स्थापित किया है। इस अद्वितीय उपलब्धि को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड ने दर्ज करते हुए शिवम को सम्मानित किया है। केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने अपने कैम्प कार्यालय पर शिवम पटेल को सम्मानित किया। महज 18 वर्ष की उम्र में शिवम ने 28000 किमी से भी अधिक की साइकिल यात्रा पूरी कर यह कीर्तिमान हासिल किया। इस उपलब्धि के तहत वह एवरेस्ट बेस कैंप तक साइकिल से पहुंचने वाले भारत के सबसे कम उम्र के साइक्लिस्ट बन गए हैं।
शिवम ने 36 दिनों की इस साहसिक यात्रा में नेपाल की दुर्गम पर्वतीय रास्तों को पार कर 5600 मीटर की ऊंचाई तक साइकिल चलाई। इस साहसिक उपलब्धि के लिए शिवम ने इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड को आवेदन भेजा था। छह महीने बाद रिकॉर्ड प्राधिकरण ने इसे मान्यता दी और प्रमाण पत्र के साथ उनका नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज किया। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि जिले के युवा देश का नाम रोशन कर रहे हैं, यह गर्व की बात है। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष संजय पांडेय, जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल, पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह, अजय कुमार श्रीवास्तव, सानंदन पटेल, जितेंद्र पटेल, रामशीष पटेल, बैजनाथ पटेल, ओमप्रकाश पटेल आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।