ED Raids Institutions Linked to Karnataka Home Minister G Parameshwara Amid Corruption Allegations ईडी ने कर्नाटक के गृह मंत्री से जुड़े संस्थानों पर छापे मारे, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsED Raids Institutions Linked to Karnataka Home Minister G Parameshwara Amid Corruption Allegations

ईडी ने कर्नाटक के गृह मंत्री से जुड़े संस्थानों पर छापे मारे

बेंगलुरु में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कर्नाटक के गृह मंत्री जी. परमेश्वर से जुड़े शैक्षणिक संस्थानों पर छापे मारे हैं। छापेमारी के कारणों का पता नहीं चल सका है। मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने टिप्पणी...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 21 May 2025 05:32 PM
share Share
Follow Us on
ईडी ने कर्नाटक के गृह मंत्री से जुड़े संस्थानों पर छापे मारे

बेंगलुरु, एजेंसी। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कर्नाटक के गृह मंत्री जी. परमेश्वर से जुड़े शैक्षणिक संस्थानों पर बुधवार को छापे मारे। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि तुमकुरु में श्री सिद्धार्थ मेडिकल कॉलेज और श्री सिद्धार्थ इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी तथा बेंगलुरु के बाहरी इलाके में श्री सिद्धार्थ इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में छापे मारे गए। छापेमारी के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। मुख्यमंत्री का टिप्पणी से इनकार कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने ईडी की छापेमारी पर टिप्पणी करने से इनकार करते हुए कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि मैं इसकी जांच करूंगा तभी कुछ कहूंगा।

वहीं, उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा कि शैक्षणिक संस्थानों पर छापेमारी की क्या जरूरत है। मेरे गृह मंत्री का किसी मामले में शामिल होना संभव नहीं है। वह एक सभ्य, सरल व्यक्ति हैं। शिवकुमार ने यह भी कहा कि मेरे पास उचित जानकारी नहीं है। इस बारे में मैं जानकारी जुटाता हूं, फिर कुछ कह पाऊंगा। सुरजेवाला ने पिछली भाजपा सरकारों को जिम्मेदार बताया वहीं, कांग्रेस के कर्नाटक प्रभारी और महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने परमेश्वर को एक बड़ा एससी नेता बताया। उन्होंने ‘एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि छापेमारी पिछली भाजपा सरकारों के भ्रष्टाचार को छिपाने और इसके खिलाफ आवाज उठाने वालों पर दबाव डालने का एक हताश प्रयास है। उन्होंने कहा, संविधान और देशभर में एससी/एसटी तथा ओबीसी समुदायों के नेताओं पर लगातार हमला एक आदत बन गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।