परिषदीय स्कूलों में समर कैंप की हुई शुरुआत
Pratapgarh-kunda News - गौरा में बुधवार को कंपोजिट विद्यालय कहला में समर कैंप की शुरुआत पूर्व ब्लॉक प्रमुख राकेश कुमार की अध्यक्षता में हुई। उन्होंने कहा कि यह योजना शासन द्वारा चलाई गई है और सभी अभिभावकों, शिक्षकों और...

गौरा। परिषदीय स्कूलों में समर कैंप के आयोजन के निर्देश पर बुधवार को कंपोजिट विद्यालय कहला में कैंप की विधिवत शुरुआत पूर्व ब्लॉक प्रमुख गौरा राकेश कुमार की अध्यक्षता में की गई। इस अवसर पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख राकेश कुमार ने कहा कि शासन ने यह योजना चलाई है। जिसमें सभी अभिभावकों, शिक्षकों व छात्रों को हिस्सा लेकर सफल बनाना है। यह योजना क्षेत्र के सभी कंपोजिट तथा उच्च प्राथमिक विद्यालयों में आयोजित होंगे। इस योजना को संचालित करने के लिए प्रत्येक विद्यालय में शिक्षामित्र और अनुदेशक लगाए गए हैं। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान सुमन गुप्ता ने पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी गौरा अमित दुबे, राजेंद्र चौरसिया, अरविंद कुमार, सुशीला, राजेश कुमार, दयाशंकर, विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य तथा रसोइया आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।