लाउडस्पीकर की आवाज से दो समुदायों में विवाद
Sultanpur News - भदैंया के बालमपुर गांव में मंदिर और मस्जिद के लाउडस्पीकर के उपयोग को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ। पुलिस ने दोनों पक्षों के बयान लिए और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की। मुस्लिम समुदाय ने मंदिर में...

भदैंया। देहात कोतवाल क्षेत्र के बालमपुर गांव में मंदिर एवं मस्जिद में बजने वाले लाउडस्पीकर की आवाज से विवाद खडा हो गया है। दोनों पक्षों में तनाव की जानकारी पर बुधवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी लम्भुआ देहात कोतवाली पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए और शांति बनाए रखने के लिए नसीहत दी। फिलहाल प्रशासन ने मस्जिद का निर्माण कार्य रुकवा दिया है। जानकारी के अनुसार, बालमपुर गांव निवासी पारसनाथ मिश्रा पुत्र जगदीश प्रसाद ने बीते दिनों जिलाधिकारी को प्रार्थनापत्र देकर बताया कि गांव के बीचोबीच मस्जिद का निर्माण कराया जा रहा है। नियमों को दरकिनार करते हुए तेजध्वनि में लाउड स्पीकर का इस्तेमाल किया जा रहा है।
वहीं, एक मात्र मंदिर में आरती व अन्य धार्मिक अनुष्ठान के समय लाउड स्पीकर का इस्तेमाल किया जाता है तो मुस्लिम समुदाय के लोग बंद कराने पहुंच जाते हैं। आए दिन मारपीट, गाली-गलौज एवं जान से मारने की धमकियां दी जाती हैं। उन्होंने मंदिर की सुरक्षा और मंदिर के निकट हिंदुओं के आस्था के प्रतीक कुएं की सुरक्षा किए जाने की मांग की। वहीं, मुस्लिम पक्ष ने मंदिर में लाउड स्पीकर बजाने पर आपत्ति जताते हुए अधिकारियों से शिकायतें की थीं। कई दिनों से गांव में लाउड स्पीकर को लेकर दोनों पक्षों में तनाव की स्थिति बनी हुई है। बुधवार को लम्भुआ पुलिस क्षेत्राधिकारी अब्दुस्सलाम खान पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। दोनों पक्षों का बयान दर्ज किया। मंदिर और मस्जिद का निरीक्षण किया। इस बावत देहात कोतवाल अखंडदेव मिश्रा ने बताया कि दोनों पक्षों को समझाया-बुझाया गया है। अब हालात सामान्य है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।