किशोरी संदिग्ध हालात में घर से लापता
नोएडा के आगहपुर गांव में 15 वर्षीय किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई है। परिजनों ने सेक्टर-49 थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। किशोरी के पिता महेंद्र मंडल ने बताया कि उनकी बेटी 18...
Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाWed, 21 May 2025 05:31 PM

नोएडा। आगहपुर गांव स्थित घर से 15 वर्षीय किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। परिजनों ने सेक्टर-49 थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। किशोरी की सकुशल बरामदगी के लिए एक टीम गठित की गई है। पुलिस को दी शिकायत में महेंद्र मंडल ने बताया कि वह किराये के मकान में परिवार के साथ रहते हैं। 18 मई को शिकायतकर्ता की 15 वर्षीय बेटी घर पर बिना किसी को बताए कहीं चली गई। लोक लाज की वजह से तीन दिन तक शिकायतकर्ता ने इसकी सूचना किसी को नहीं दी और बेटी को तलाशते रहे। जब बेटी नहीं मिली तो शिकायतकर्ता ने मंगलवार को थाने में घटना की जानकारी दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।