Investigation into Irregularities in Pond Excavation in Bhadainya Panchayat Delayed बीत गए पांच दिन, नहीं आई जांच रिपोर्ट, Sultanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsInvestigation into Irregularities in Pond Excavation in Bhadainya Panchayat Delayed

बीत गए पांच दिन, नहीं आई जांच रिपोर्ट

Sultanpur News - भरथीपुर ग्राम पंचायत के तालाब खुदाई में अनियमितताओं की जांच औपचारिकता बनकर रह गई है। जांच रिपोर्ट पांच दिन बीतने के बाद भी नहीं आई। बीडीओ देवनायक सिंह ने कहा कि जांच अभी जारी है, लेकिन घोटाले का...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरWed, 21 May 2025 05:30 PM
share Share
Follow Us on
बीत गए पांच दिन, नहीं आई जांच रिपोर्ट

भदैंया,संवाददाता भरथीपुर ग्राम पंचायत के तालाब खुदाई में की गई अनियमितता की जांच महज औपचारिकता तक सिमट गई है। पांच दिन बीत गए, लेकिन जांच रिपोर्ट नहीं आ सकी है। बीडीओ भदैंया सिर्फ जांच कराने की बात कहकर पल्ला झाड रहे हैं। बतातें चलें कि भदैंया ब्लॉक क्षेत्र के भरथीपुर ग्राम पंचायत स्थित तालाब गाटा संख्या 61 की खुदाई में व्यापक पैमाने पर अनियिमतता बरती गई हैं। जेसीबी से तालाब की खुदाई करकर फर्जी मजदूरों के नाम भुगतान कराए जाने के लिए मस्टर रोल जारी कर डोगल लगाकर भुगतान के लिए भेजा गया है। करीब 1.50 लाख रूपये के भुगतान के लिए मस्टर रोल ब्लॉक पर भेजा गया।

मस्टर रोल में होमगार्ड, शिक्षिका, छात्र, दिव्यांग, दुकानदार को तथाकथित मनरेगा मजदूर दर्शाया गया है। इस घोटाले का पर्दाफाश का रविवार के अंक में हिंदुस्तान अखबार ने ‘होमगार्ड व दिव्यांग के नाम से जॉबकार्ड शीर्षक खबर से किया तो हडकंप मच गया। नाम, जॉबकार्ड संख्या, कार्य दिवस एवं भुगतान किए जाने वाली धनराशि का ब्यौरा भी प्रकाशित किया गया। जिसके बाद बीडीओ देवनायक सिंह ने जांच बैठाई। सूत्र बतातें हैं कि रविवार को ही जांच टीम तालाब पर गई, परंतु अभी तक रिपोर्ट नहीं आई है। इस बावत बीडीओ भदैंया देवनायक सिंह ने बताया कि जांच अभी चल रही है। रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।