LDA Initiates Action Against 27 Illegal Hotels in Lucknow चारबाग, हुसैनगंज के 27 होटलों के अवैध निर्माण ढहेंगे, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsLDA Initiates Action Against 27 Illegal Hotels in Lucknow

चारबाग, हुसैनगंज के 27 होटलों के अवैध निर्माण ढहेंगे

Lucknow News - एलडीए के विहित प्राधिकारी ने दिया निर्देश वर्ष 2022 में दी गयी थी नोटिस लखनऊ।

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 21 May 2025 07:59 PM
share Share
Follow Us on
चारबाग, हुसैनगंज के 27 होटलों के अवैध निर्माण ढहेंगे

एलडीए के विहित प्राधिकारी ने दिया निर्देश वर्ष 2022 में दी गयी थी नोटिस लखनऊ। प्रमुख संवाददाता चारबाग, नाका, हुसैनगंज, लालबाग, कैसरबाग और हजरतगंज क्षेत्र के 27 होटलों के खिलाफ सीलिंग और ध्वस्तीकरण कार्रवाई होगी। एलडीए के संयुक्त सचिव व विहित प्राधिकारी ने इन होटलों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया है। इन होटलों के संचालकों को अवैध निर्माण के लिए वर्ष 2022 में ही नोटिस जारी की गयी थी। चारबाग के मोहन होटल में आग की घटना के बाद एलडीए ने इस क्षेत्र व आसपास के होटलों की फाइलें निकालना शुरू शुरू कर दी हैं। संयुक्त सचिव सुशील प्रताप सिंह ने ऐसे 27 होटलों की फाइलें निकलवायी हैं।

यह वह होटल हैं जो पूरी तरह से अवैध व मानक के विपरीत बने हैं। इनमें न फायर फाइटिंग का इंतजाम है और न इनमें सेटबैक व अन्य सुविधाएं हैं। उन्होंने इंजीनियरों व जोनल अधिकारी को इन सभी होटलों की पड़ताल कर नए सिरे से रिपोर्ट देने को कहा है। रिपोर्ट आते ही इन होटलों की सीलिंग की कार्रवाई शुरू हो जाएगी। इनके ध्वस्तीकरण का आदेश भी जारी होगा। आशियाना क्षेत्र में भी कार्रवाई के निर्देश आशियाना क्षेत्र में भी कई अवैध होटल खड़े हैं। संयुक्त सचिव सुशील प्रताप सिंह ने बताया कि आशियाना में भी कई अवैध होटल बन गये हैं। यहां के होटलों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है। जो होटल मानक के विपरीत हैं और उनमें फायर फाइटिंग सिस्टम नहीं है उन सभी को सील कराया जाएगा। --------------- चारबाग, कैसरबाग, हुसैनगंज आदि क्षेत्रों के 27 होटलों की फाइलें निकलवायी गयी हैं। इन्हें पहले नोटिस जारी की गयी थी। यह सभी अवैध बने हुए हैं। इनके बारे में प्रवर्तन के इंजीनियरों से नए सिरे से रिपोर्ट मांगी गयी है। सुशील प्रताप सिंह, संयुक्त सचिव व विहित प्राधिकारी, एलडीए

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।