SSP Sanjay Kumar Verma Welcomed by District Bar Association Emphasizes Farmers Rights and Women s Empowerment कोई भी पुलिसकर्मी जमीन पर कब्जा दिलाने नहीं जाएगा: एसएसपी, Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsSSP Sanjay Kumar Verma Welcomed by District Bar Association Emphasizes Farmers Rights and Women s Empowerment

कोई भी पुलिसकर्मी जमीन पर कब्जा दिलाने नहीं जाएगा: एसएसपी

Muzaffar-nagar News - कोई भी पुलिसकर्मी जमीन पर कब्जा दिलाने नहीं जाएगा: एसएसपी कोई भी पुलिसकर्मी जमीन पर कब्जा दिलाने नहीं जाएगा: एसएसपीकोई भी पुलिसकर्मी जमीन पर कब्जा दिल

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरWed, 21 May 2025 08:00 PM
share Share
Follow Us on
कोई भी पुलिसकर्मी जमीन पर कब्जा दिलाने नहीं जाएगा: एसएसपी

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा का डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के फैन्थम हॉल में जोरदार स्वागत किया गया। बुधवार को डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के फैन्थम हॉल में नवागंतुक एसएसपी संजय कुमार राय का एसोसिएशन के अध्यक्ष ठा. कंवरपाल सिंह व महासचिव चन्द्रवीर निर्वाल ने बुकें भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला बार संघ के अध्यक्ष ठा. कंवरपाल सिंह व संचालन महासचिव चन्द्रवीर निर्वाल द्वारा किया गया। जिला बार एसोसिएशन के फैन्थम हॉल में मौजूद अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने कहा कि पूरा भारत किसानों का देश है और वह मिट्टी से जुड़ा हुआ है।

उन्होंने कहा कि सभी पुलिसकर्मियों को आदेशित किया गया है कि कोई पुलिसकर्मी किसी की जमीन पर कब्जा दिलाने नहीं जाएगा। इस काम के लिए उनके पास कोर्ट का आदेश होना जरूरी है। उन्होंने महिला सशक्तिकरण पर जोर देते हुए कहा कि अपने लड़कों को माता-पिता अच्छे संस्कार देंगे, तो वह बाहर लड़की की इज्जत करेंगे और लड़कियां सुरक्षित अपने घर पहुंचेंगी। इससे पूर्व एसएसपी का पूर्व अध्यक्ष प्रमोद त्यागी, अनिल जिन्दल, नसीर अहमद काजमी, पूर्व महासचिव सुरेन्द्र मलिक, जितेन्द्र कुमार प्रदीप मलिक एवं उदयवीर पोरिया, हैदर मेहदी, सीताराम आर्य, प्रवीण कुमार गुड्डू, निश्चल त्यागी, नीरज कुमार गौतम, शिखा कौशिक, सचिन त्यागी, राहुल चौधरी, बुरहान व समस्त जिला बार संघ कार्यकारिणी व सैकड़ों अधिवक्ता शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।