शेखपुरा 02
शेखपुरा जिले में विशेष अभियान के तहत 36 लोगों को गिरफ्तार किया गया। एसपी बलिराम कुमार चौधरी के अनुसार, 30 पियक्कड़ों और 4 वारंटियों को पकड़ा गया। सिरारी थाना पुलिस ने 40 लीटर चुलाई शराब भी बरामद की।...

विशेष अभियान में 36 गिरफ्तार शेखपुरा(हि0स0)। जिला के विभिन्न थानाक्षेत्रों में चलाये गये विशेष अभियान में 36 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने बताया कि इस विशेष अभियान विभिन्न थाना से कुल 30 पियक्क्ड़ों को तो चार वारंटियों को गिरफ्तार किया गया है।वही सिरारी थाना पुलिस ने दरियापुर से पांच लीटर चुलाई शराब के साथ एक कारोबारी और कुल 40 लीटर चुलाई शराब बरामद किया गया है। 6 ट्रैक्टर बंटवारे को लेकर मारपीट शेखपुरा(हि0स0)। अरियरी थानाक्षेत्र के तेलडीह गांव मे ट्रैक्टर बंटवारे को लेकर दो भाईयों के बीच ही भीड़त हो गई। लाठी डंडो से किये गये मारपीट में बिनोद यादव और इसकी पत्नी पिंकी देवी घायल हो गई है।
घयलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया है। इस संवंध में राजो यादव सहित अन्य के खिलाफ मुकद्मा दर्ज किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।