New CSR Building Unveiled at Etmadpur School with 50 Lakhs Investment इंडोर गेम के लिए स्कूल में बनेगा अत्याधुनिक और भूकंपरोधी भवन, Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsNew CSR Building Unveiled at Etmadpur School with 50 Lakhs Investment

इंडोर गेम के लिए स्कूल में बनेगा अत्याधुनिक और भूकंपरोधी भवन

Agra News - उच्चतर प्राथमिक विद्यालय एत्मादपुर में रोमसन्स ग्रुप द्वारा 50 लाख की लागत से एक नया भवन बनाया गया है। विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह ने इसका अनावरण किया। 70 लाख की लागत से इंडोर गेम्स के लिए भी एक भूकंपरोधी...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराWed, 21 May 2025 08:02 PM
share Share
Follow Us on
इंडोर गेम के लिए स्कूल में बनेगा अत्याधुनिक और भूकंपरोधी भवन

उच्चतर प्राथमिक विद्यालय एत्मादपुर (कम्पोजिट) परिसर में रोमसन्स ग्रुप प्राइवेट लिमिटेड द्वारा सीएसआर के माध्यम से 50 लाख की लागत से एक भवन का निर्माण कराया गया है। साथ ही 70 लाख की लागत से इंडोर गेम के लिए अत्याधुनिक और भूकंपरोधी भवन भी तैयार कराया जाएगा। बुधवार को नवनिर्मित भवन का अनावरण क्षेत्रीय विधायक डॉ. धर्पपाल सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह ने कहा कि विद्यालय परिसर में स्टेडियम का निर्माण भी कराया जाएगा। इसी परिसर में इंडोर गेम्स के लिए 70 लाख रुपये की लागत से जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू भदौरिया द्वारा भवन निर्माण कराए जाने का आश्वासन दिया गया है।

इस स्टेडियम के अलावा उप जिलाधिकारी एत्मादपुर के माध्यम से अन्य जगह भी ओपन स्टेडियम के लिए जगह चिन्हित की जा रही है, जहां जल्द ही ओपन स्टेडियम बनाए जाएंगे। इसके अलावा शासन द्वारा एत्मादपुर के लिए 147 करोड़ लागत की पेयजल परियोजना को भी स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। सीवर लाइन के लिए भी 50 करोड़ रुपये की लागत से नाला निर्माण के प्रोजेक्ट को स्वीकृति प्रदान की गई है। जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने कहा कि समाज के विकास में यह भवन मील का पत्थर साबित होगा। इस अवसर पर रोमसन्स ग्रुप प्राइवेट लिमिटेड की प्रबंध समिति और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।