खगड़िया के शिक्षक व शिक्षिकाओं ने आपदा से निपटने के लिए प्राप्त किया राज्यस्तरीय प्रशिक्षण
खगड़िया, नगर संवाददाता बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम

खगड़िया, नगर संवाददाता बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत आपदा प्रबंधन को सुदृढ़ करने के लिए चन्द्रगुप्त प्रबंधन संस्थान,वपटना में दो दिवसीय राज्यस्तरीय आवासीय मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण मंगलवार को संपन्न हुआ। जिसमें खगड़िया जिले के सात प्रखंडों से चयनित शिक्षक व शिक्षिकाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस मौके पर अशोक कुमार शर्मा, वरीय सलाहकार बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण,मो नारिस धान (भा.प्र.से.) सचिव बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, प्रकाज कुमार, बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण,ई नरेन्द्र कुमार सिंह, बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ,कौशल किशोर मिश्र, प्र.नि.ए. आई.जी. (से.मि.) बिहार आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, मास्टर ट्रेनर डॉ ममता कुमारी, अविनाश अंबष्ट और अनु कुमारी के द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षक व शिक्षिकाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।
प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों में प्रशांत कुमार, रिकी, श्वेता साक्षी, संजीव कुमार, अनुराधा कुमारी, विभाष कुमार, मधु कुमारी, मो. शहजाद अहसन, मो. अयुब अली, डॉ. विजय कुमार, चंपा यादव मो. रियाजुद्दीन व नंदनी रानी शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।