अम्बेडकरनगर-बकाएदारों से बचने के लिए बिहार भाग गया था युवक
Ambedkar-nagar News - राजेसुल्तानपुर के देवरिया बाजार निवासी संग्राम श्रीवास्तव (42) लापता हो गए थे। उन्होंने गेमिंग ऐप में पैसे गंवाने के बाद बकायेदारों से बचने के लिए एक कहानी बनाई और बिहार चले गए। पुलिस ने उनकी मोबाइल...

जहांगीरगंज, संवाददाता। राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र के देवरिया बाजार निवासी लापता युवक को पुलिस टीम ने बिहार के पटना शहर में बरामद कर लिया। युवक को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। युवक ने गेमिंग ऐप पर पैसे गंवाने के बाद बकायेदारों से बचने के लिए कहानी बनाई थी और बिहार चला गया था। राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र के देवरिया बाजार निवासी संग्राम श्रीवास्तव (42) पुत्र प्रफुल्ल श्रीवास्तव भभौरा गांव में नरोत्तमपुर मोड़ निजी क्लीनिक चलाने के अलावा रामनगर स्थित एक निजी स्कूल में पढ़ाता था। सोमवार को सुबह वह घर से स्कूल के लिए निकला और लापता हो गया। सूचना मिलने के बाद परिजन और पुलिस ने काफी ढूंढा तो देर शाम लगभग नौ बजे उसकी बाइक कम्हारिया घाट श्मशान घाट पर लावारिश हालात में मिली थी।
पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला था जिसमें कर्ज परेशान होने के कारण जान देने की बात लिखी गई थी। पुलिस की छानबीन में संग्राम श्रीवास्तव के लापता होने के पीछे मामला संदिग्ध लगा जिसके बाद उसकी मोबाइल फोन को ट्रेस किया गया तो लोकेशन बिहार के पटना शहर में मिली। थाने के उपनिरीक्षक गोविंद मिश्र तथा हेड कांस्टेबल इम्तियाज अहमद लापता संग्राम श्रीवास्तव के भाई संजय तथा अन्य रिश्तेदारों के साथ बिहार गए जहां पर युवक को पुलिस ने बरामद कर लिया और मंगलवार की देर रात में ले आई। इनसेट गेमिंग ऐप में हार गया था लाखों रुपए पुलिस की पूछताछ में संग्राम श्रीवास्तव ने बताया कि वह गेमिंग ऐप चलाता है। गेम में उसने लाखों रुपए उधार लेकर लगाया था, जिसे वह हार गया। बकाएदारों के पैसा मांगने से वह काफी परेशान हो गया था। बकायेदारों से पीछा छुड़ाने के लिए उसने सारी कहानी गढ़ी और गायब हो गया। थानाध्यक्ष विजय प्रताप तिवारी ने बताया कि लापता युवक को मोबाइल की मिली लोकेशन के आधार पर तलाश लिया गया है। युवक को पूछताछ के बाद उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। उधर लापता युवक संग्राम के मिलने से परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई। पत्नी मनोरमा और बिटिया काजल बेटे किशन ने सुकून की सांस ली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।