Court Hearing Delayed in Fraud Case Against Kadiyapur Tehsildar and Revenue Officials तहसील कर्मियों के मुकदमें में पुलिस की नहीं आई रिपोर्ट , Sultanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsCourt Hearing Delayed in Fraud Case Against Kadiyapur Tehsildar and Revenue Officials

तहसील कर्मियों के मुकदमें में पुलिस की नहीं आई रिपोर्ट

Sultanpur News - सुलतानपुर में कादीपुर के तहसीलदार न्यायिक और अन्य अधिकारियों के खिलाफ दायर मुकदमे में पुलिस ने दूसरी तारीख पर भी रिपोर्ट नहीं भेजी। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने सुनवाई की अगली तारीख 30 मई निर्धारित की...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरThu, 22 May 2025 12:50 AM
share Share
Follow Us on
तहसील कर्मियों के मुकदमें में पुलिस की नहीं आई रिपोर्ट

सुलतानपुर, संवाददाता। कादीपुर के तहसीलदार न्यायिक समेत अन्य के खिलाफ दायर मुकदमें में बुधवार को दूसरी तारीख पर भी पुलिस ने कोर्ट में रिपोर्ट नहीं भेजी। सीजेएम नवनीत सिंह ने कादीपुर कोतवाल से फिर रिपोर्ट तलब करते हुए सुनवाई की तारीख 30 मई निर्धारित की है। कादीपुर के दामोदरपुर निवासी रजनीश व प्रभावती ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की में तहसील अधिकारियों सहित सात लोगों पर केस दर्ज कराने की अर्जी दी है। आरोप है कि उसके और मनोज विंद के पक्ष में कल्पू ने वसीयत लिखी थी। इसके बावजूद कल्पू की मौत के बाद राजस्वकर्मियों ने साजिश करके दूसरे लोगों के नाम वरासत कर दी।

अर्जी में न्यायिक तहसीलदार वृजेश कुमार, तत्कालीन तहसीलदार कादीपुर, पेशकार राजकुमार, राजस्व निरीक्षक राकेश कुमार, लेखपाल सभाजीत वर्मा, दामोदरपुर निवासी रामरतन, रामकुमार और राम आशीष के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य आरोप में केस दर्ज करने की मांग की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।