Indian Army Honored with Unique Initiative at Prayagraj Railway Stations प्रयागराज जंक्शन पर सेना के रंग में रंगे बेंच, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsIndian Army Honored with Unique Initiative at Prayagraj Railway Stations

प्रयागराज जंक्शन पर सेना के रंग में रंगे बेंच

Prayagraj News - प्रयागराज मंडल ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत सेना के सैनिकों को सम्मानित करने के लिए विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर बेंचों को भारतीय सेना के रंगों से सजाया है। इस पहल से यात्रियों में देशभक्ति की भावना और सेना...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजWed, 21 May 2025 10:42 AM
share Share
Follow Us on
प्रयागराज जंक्शन पर सेना के रंग में रंगे बेंच

प्रयागराज। भारतीय सेना के अदम्य साहस, बलिदान और कर्तव्यनिष्ठा को नमन करते हुए उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल ने एक सराहनीय पहल की है। ऑपरेशन सिंदूर के अंतर्गत सेवा देने वाले सैनिकों के सम्मान में मंडल के प्रयागराज जंक्शन, कानपुर सेंट्रल, करछना, इटावा और गोविंदपुरी स्टेशन पर प्लेटफॉर्म की बेंचों को भारतीय सेना के विशिष्ट रंगों से सजाया गया है।यह अनूठा नवाचार न केवल यात्रियों के लिए विशेष अनुभव का कारण बनेगा, बल्कि समाज में देशभक्ति और सेना के प्रति सम्मान की भावना को भी और अधिक प्रबल करेगा। प्रयागराज और गोविंदपुरी जैसे स्टेशनों पर जब यात्री इन विशेष रंगों से सजी बेंचों पर बैठेंगे, तो उन्हें यह स्मरण होगा कि देश की सीमाओं की रक्षा में जुटे जवानों के कारण ही हम सब शांति और सुकून के साथ अपने जीवन जी पा रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।