Grand Procession and Renovation of Shri Hanuman Ji Temple in Fatehpur शोभायात्रा निकाल मूर्तियों की हुई प्राण प्रतिष्ठा, Barabanki Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBarabanki NewsGrand Procession and Renovation of Shri Hanuman Ji Temple in Fatehpur

शोभायात्रा निकाल मूर्तियों की हुई प्राण प्रतिष्ठा

Barabanki News - फतेहपुर के ग्राम मोहम्मदीपुर में श्री हनुमान जी मंदिर का जीर्णोद्धार किया गया। मूर्ति स्थापना से पहले भव्य शोभा यात्रा निकाली गई, जिसमें भगवान भैरव जी, राम जानकी, और बजरंगबली जी की प्रतिमाएं शामिल...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीWed, 21 May 2025 05:08 PM
share Share
Follow Us on
 शोभायात्रा निकाल मूर्तियों की हुई प्राण प्रतिष्ठा

फतेहपुर। क्षेत्र के ग्राम मोहम्मदीपुर में स्थापित श्री हनुमान जी मंदिर का जीर्णोद्धार ग्रामीणों द्वारा कराया गया। जिसमें मूर्ति स्थापना के पहले भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। रथ पर भगवान भैरव जी, राम जानकी, बजरंगबली जी व काशीदास बाबा की प्रतिमाओं को विराजमान कर शोभा यात्रा रवाना हुई। यात्रा ग्राम देवखारिया, तहसील चौराहा होते हुए कस्बा फतेहपुर के श्री शक्तिधाम महादेव तालाब मंदिर पहुंची। युवा श्रद्धालु भजन की धुनों पर अबीर गुलाल उड़ाते हुए साथ चल रहे थे। इस दौरान हनुमान जी के जयघोष से वातावरण गूंजता रहा। वापस मंदिर पहुंच कर शोभायात्रा का समापन हुआ। इसी के बाद सभी मूर्तियों की विधि विधान से स्थापना की गई।

भंडारे में प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया। इस मौके पर ग्राम प्रधान राज किशोर वर्मा, हरिवंश, कैलाश, लक्ष्मी, मिथलेश कुमार, लवकुश, शोभाराम, छोटेलाल समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।