Summer Camp Launched in Ambedkarnagar Secondary Schools During Break अम्बेडकरनगर-98 माध्यमिक विद्यालयों में शुरू हुआ समर कैंप, Ambedkar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmbedkar-nagar NewsSummer Camp Launched in Ambedkarnagar Secondary Schools During Break

अम्बेडकरनगर-98 माध्यमिक विद्यालयों में शुरू हुआ समर कैंप

Ambedkar-nagar News - अम्बेडकरनगर में ग्रीष्म अवकाश के दौरान बुधवार को माध्यमिक विद्यालयों में समर कैंप की शुरुआत हुई। पहले दिन रस्साकसी और कुर्सी दौड़ का आयोजन हुआ। 98 विद्यालयों में यह कैंप शुरू किया गया है, जबकि शिक्षा...

Newswrap हिन्दुस्तान, अंबेडकर नगरThu, 22 May 2025 12:10 AM
share Share
Follow Us on
अम्बेडकरनगर-98 माध्यमिक विद्यालयों में शुरू हुआ समर कैंप

अम्बेडकरनगर, संवाददाता। ग्रीष्म अवकाश में जिले के माध्यमिक विद्यालयों में बुधवार को समर कैंप का आयोजन शुरू हो गया है। पहले दिन विद्यालयों में रस्साकसी तो कहीं पर कुर्सी दौड़ का आयोजन हुआ। योग और प्राणायाम के माध्यम से कैंप का आगाज हुआ। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के अनुसार पहले दिन 98 विद्यालयों में समर कैंप का आयोजन किया गया। शासन ने ग्रीष्म अवकाश में समर कैंप के आयोजन की अनिवार्यता को खत्म कर दिया है, इसको ऐच्छिक रूप से संचालित करने का निर्देश दिया गया है। हालांकि राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में इसका शत-शत आयोजन किया जा रहा है। शिक्षा विभाग ने समर कैंप में आने वाले शिक्षकों के लिए उपार्जित अवकाश भी देने का निर्देश दिया है, जिसके चलते विद्यालयों में तिथि वार शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है।

हालांकि एडेड और वित्तविहीन विद्यालयों में संख्या के सापेक्ष काफी कम स्थान पर समर कैंप का आयोजन शुरू किया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के अनुसार जिले के सभी 32 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में समर कैंप का आयोजन शुरू किया गया है। जबकि जिले के कुल 27 एडेड और 39 वित्तविहीन विद्यालयों में कैंप शुरू किया गया है। राजकीय इंटर कॉलेज अकबरपुर में प्रधानाचार्य हरेंद्र प्रताप यादव, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अकबरपुर में प्रधानाचार्य विद्या देवी, गांधी स्मारक इंटर कॉलेज राजेसुल्तानपुर में प्रधानाचार्य कप्तान सिंह की देखरेख में समर कैंप शुरू किया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक गिरीश कुमार सिंह ने अधिक से अधिक विद्यालयों में समर कैंप का आयोजन व्यवस्था के अनुसार करने का निर्देश दिया है। इनसेट डीसी माध्यमिक ने किया निरीक्षण डीसी माध्यमिक जितेंद्र पांडे ने बुधवार को समर कैंप के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज अकबरपुर, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अकबरपुर एवं राजकीय बालिका इंटर कॉलेज टांडा का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि जनपद के राजकीय, आशासकीय सहायता प्राप्त एवं वित्त विहीन विद्यालयों में समर कैंप का आयोजन कराया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।