राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का उद्घाटन
राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का उद्घाटन
लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। गांधी मैदान स्थित खेल भवन में बुधवार को तीन दिवसीय राज्य स्तरीय महिला/पुरुष ताइक्वांडो प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन आईसीडीएस निर्देशक कौशल किशोर, डीएम मिथिलेश मिश्र, एसपी अजय कुमार, वरीय उपसमाहर्ता शशि कुमार एवं सदर अस्पताल के स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ कुमार अमित ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। जिला ताइक्वांडो संघ के महासचिव सह कोच बादल कुमार गुप्ता ने बताया कि ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ बिहार के तत्वाधान में आयोजित पांचवी तीन दिवसीय बिहार राज्य ताइक्वांडो प्रतियोगिता 20 से 22 मई तक आयोजित हो रही है। जिसका विधिवत उद्घाटन मंगलवार को किया गया। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में राज्य के लगभग सभी जिले के खिलाड़ी भाग लिया है।
जिसमें सर्वाधिक गोपालगंज जिला के 80, पटना एवं लखीसराय के 70, शेखपुरा के 62, समस्तीपुर के 52, बेगूसराय के 33 एवं मोतिहारी के 40 खिलाड़ी शामिल है। प्रतियोगिता पुरुष के साथ महिला खिलाड़ी भी काफी संख्या में शामिल है। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी का चयन राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा। प्रतियोगिता में निष्पक्ष व सही निर्णय के लिए राज्य स्तरीय निर्णायक पैनल को बुलाया गया है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन के बाद राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित होने वाले खिलाड़ी को नेशनल प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन के लिए स्टेट और नेशनल स्तर के प्रशिक्षक द्वारा प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाएगा। प्रतियोगिता के अंतिम दिन गुरुवार को स्पर्धा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले खिलाड़ी को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।