आंधी-तूफान से उखड़े पेड़-खंभे, शहर से देहात तक आफत
Meerut News - बुधवार शाम मेरठ और वेस्ट यूपी में आंधी-तूफान ने तबाही मचाई। तेज हवाओं से पेड़ और खंभे गिर गए, जिससे सड़कें बाधित हो गईं। 30 मिमी बारिश हुई और कुछ क्षेत्रों में ओलावृष्टि भी हुई। अगले कुछ दिनों में फिर...

दिनभर में भीषण गर्मी के बीच बुधवार शाम को मेरठ सहित वेस्ट यूपी में आंधी-तूफान ने शहर से देहात तक तबाही मचा दी। पेड़, खंभे और यूनिपॉल उखड़कर सड़कों पर गिर पड़े। तेज बारिश से शहर में सड़कें पानी में डूब गईं। मवाना सहित देहात के कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि हुई। 50-60 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से चले इस आंधी-तूफान से आम की फसल को व्यापक नुकसान हुआ है। अगले कुछ दिनों तक वेस्ट यूपी में आंधी-बारिश और ओलावृष्टि के आसार बने हुए हैं। हालांकि देर शाम हुई बारिश एवं ओलावृष्टि से दिन-रात के तापमान में गिरावट की उम्मीद है। इससे भीषण गर्मी से राहत मिल सकती है।
60 किमी से अंधड़, 30 मिमी बारिश बुधवार शाम आसमान में बादल छाने शुरू हुए। कुछ ही देर में आंधी-तूफान ने शहर से देहात को अपनी चपेट में ले लिया। 60 किमी प्रतिघंटे की रफ़्तार से चली चक्रवाती हवाओं की चपेट में पेड़, खंभे और यूनिपॉल धराशायी होकर सड़कों पर बिखर गए। शहर में चारों ओर देर रात तक पेड़, खंभे, टहनियां और यूनिपॉल बिखरे पड़े थे। तीन घंटे तक आंधी-तूफान के बीच मेरठ में 30 मिमी बारिश हुई। दिन में पारा सामान्य से नीचे, रात में ऊपर मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को मेरठ में दिन-रात का तापमान क्रमश: 37.8 एवं 27.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। मंगलवार के सापेक्ष दिन में 1.4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हुई जबकि रात में 1.4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी। इससे दिन में तापमान सामान्य से 1.6 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज हुआ। रात में पारा सामान्य से 3.2 डिग्री सेल्सियस ऊपर रहे। दिन में दस किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चली। एक्यूआई 106 दर्ज हुआ जो संतोषजनक श्रेणी के करीब है। अभी जारी रहेगा आंधी-बारिश का दौर मौसम विभाग के अनुसार वेस्ट यूपी में आंधी-बारिश का यह दौर अभी जारी रहने के आसार हैं। अगले 72 घंटे में फिर से तेज आंधी और बारिश हो सकती है। हालांकि दिन में तेज धूप गर्मी की मार बढ़ा सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।