Farmers Protest for Real-Time Records and Essential Supplies in Hardoi बिजली कनेक्शन का भुगतान देते पूरा, सामान मिलता अधूरा, Hardoi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsFarmers Protest for Real-Time Records and Essential Supplies in Hardoi

बिजली कनेक्शन का भुगतान देते पूरा, सामान मिलता अधूरा

Hardoi News - किसानों ने समस्याओं को लेकर उठाई आवाजजिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन कलेक्ट्रेट में दियाफोटो 1 किसानों की समस्याओं को लेकर ज्ञापन देने पहुंचे भाकियू कार्

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईThu, 22 May 2025 12:11 AM
share Share
Follow Us on
बिजली कनेक्शन का भुगतान देते पूरा, सामान मिलता अधूरा

हरदोई। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की कचहरी में पंचायत हुई। इसमें विभिन्न समस्याओं को जोरशोर से उठाया गया। बाद में जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन कलेक्ट्रेट में दिया गया। भाकियू के कार्यकर्ता बुधवार को जिलाध्यक्ष प्रगट सिंह की अगुवाई में जिला मुख्यालय पर एकत्र हुए। जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन में कहा गया है कि रियल टाइम खतौनी कुछ समय बनकर तैयार हुई हैं। इनमें बहुत ज्यादा गड़बड़ी हैं। गलतियों को सुधार कराने के लिए किसान एक साल से कचहरी से चक्कर लगा रहे हैं। बार बार शिकायत दर्ज कराने के बाद भी सुधार नहीं किया जा रहा है। किसान अपने निजी सिंचाई नलकूप कनेक्शन के लिए आवेदन करता है।

इसके बाद विद्युत विभाग सामान का स्टीमेट बनाता है। किसान स्टीमेट के अनुसार पूरा पैसा जमा देता है। इसके बावजूद पूरा सामान नहीं दिया जाता है। एक तिहाई सामान कम मिलता है। किसान को इंसूलेटर, इंगल, क्रास वायर आदि सामान अपने पैसे से खरीदना पड़ता है। किसानों ने कहा कि निजी नलकूप धारक किसानों के यहां जो ट्यूबवेल रखे जाते हैं वे बहुत जल्दी जल जाते हैं। ट्रांसफार्मरों की मरम्मत सही से नहीं की जाती है। इस कारण वे बार-बार खराब हो जाते हैं। किसानों का कहना है कि बंदरों का आतंक जिले के कई गांवों में ब़ड़े पैमाने पर चल रहा है। टड़ियांवा, नौरंगपुर, भौंता कमालपुर, हरियांवा, हकीबपुर आदि गांव के किसान परेशान हैं। जल्द से जल्द बंदरों को पकड़वाया जाए। सैकड़ों लोग पात्र होते हुए भी राशन कार्ड से वंचित हैं। उन्हें बार-बार प्रार्थनापत्र देने पर भी राशन कार्ड बनाकर नहीं दिया जा रहा है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष प्रगट स्िंाह, मंडल उपाध्यक्ष राजबहादुर सिंह, बलवीर सिंह राजवंशी, गर्वनर सिंह यादव, यदुवीर सिंह, शिवकुमार वाजपेयी, रामपाल, इंद्रपाल मौर्या आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।