432 विद्यालयों में समर कैम्प की हुई शुरुआत
Gauriganj News - अमेठी में 432 उच्च प्राथमिक और कंपोजिट विद्यालयों में समर कैम्प का शुभारंभ हुआ। बीएसए संजय तिवारी ने कैम्प का उद्घाटन किया और बच्चों के साथ विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया। कैम्प में योग, खेलकूद,...

अमेठी। संवाददाता बुधवार को जिले के 432 उच्च प्राथमिक एवं कंपोजिट विद्यालयों में समर कैम्प का शुभारंभ हुआ। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत समर कैम्प का संचालन प्रातः 7 बजे से प्रारंभ किया गया। जिसमें विद्यालय के अनुदेशक एवं शिक्षामित्रों द्वारा सक्रिय भूमिका निभाई गई। कैम्प संचालन हेतु प्रत्येक विद्यालय को पूर्व में 2000 की धनराशि प्रदान की गई थी। समर कैम्प की औपचारिक शुरुआत गौरीगंज के कंपोजिट विद्यालय पचेहरी में बीएसए संजय तिवारी द्वारा की गई। उन्होंने बच्चों के साथ विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया और उनके उत्साहवर्धन हेतु प्रेरणादायक बातें भी साझा कीं। इस अवसर पर खंड शिक्षाधिकारियों, जिला समन्वयकों, एसआरजी एवं एआरपी ने भी अपने-अपने विकासखंडों के विद्यालयों में प्रतिभाग किया और गतिविधियों का निरीक्षण किया।
समर कैम्प में योग एवं फिटनेस सेशन, खेलकूद, लोकनृत्य, स्वच्छता अभियान तथा डिजिटल कौशल से संबंधित गतिविधियों का आयोजन किया गया। बच्चों ने इन गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लिया। कैम्प के समापन पर उपस्थित विद्यार्थियों को जलपान भी वितरित किया गया। बीएसए ने बताया कि समर कैम्प की यह पहल छात्रों में रचनात्मकता, स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता और डिजिटल दक्षता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।