चोरी की बाइक से लूट करने वाला बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार
- मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हुआ - आरोपी पर छह से अधिक

नोएडा, संवाददाता। चोरी की बाइक से लूट की वारदात करने वाले एक बदमाश को फेज-वन थाना पुलिस ने मंगलवार देर रात मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ कई थानों में छह से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। गोली लगने से घायल बदमाश को अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराने के बाद जेल भेज दिया गया है। एडीसीपी सुमित कुमार शुक्ला ने बताया कि फेज-वन थाना पुलिस मंगलवार देर रात नोएडा से दिल्ली की तरफ जाने वाले मार्ग स्थित नाले पर चेकिंग कर रही थी। तभी सामने से बाइक पर एक युवक आते हुए दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन वह बाइक मोड़कर सेक्टर-14 के पीछे नाले की पटरी पर दिल्ली की तरफ भागने लगा।
पुलिस ने उसका पीछा किया तो आरोपी ने तमंचे से फायरिंग शुरू कर दी। वहीं, पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली बदमाश के पैर में लगी और वह घायल हो गया। टीम ने घेरकर आरोपी को दबोच लिया। आरोपी की पहचान दिल्ली के न्यू अशोक नगर निवासी सोनू उर्फ सत्ता के रूप में हुई है। इसके पास से चोरी की एक बाइक, विभिन्न स्थान से लूटे गए दो मोबाइल फोन, तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपी दिल्ली-एनसीआर में बाइक चोरी करने के बाद उसी से लूट और घरों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने में लगा हुआ था। उसके खिलाफ फेज-वन थाने में भी मुकदमा दर्ज हुई है। पुलिस आरोपी के अन्य आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी जुटा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।