सम्मान से बढ़ता है विद्यार्थियों का हौसला
Pratapgarh-kunda News - कुंडा में अमीर मेमोरियल सीनियर सेकेंड्री स्कूल में टॉपर्स को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि शिव कुमार तिवारी ने कहा कि सम्मान की अहमियत इस बात में है कि इसे किसको और क्यों दिया जा रहा है। शिक्षा के...
कुंडा, संवाददाता। सम्मान छोटा हो या बड़ा यह मायने नहीं रखता। मायने रखता है कि सम्मान किसको किसलिए दिया जा रहा है। सम्मान से विद्यार्थियों का हौसला बढ़ता है। यह बातें अमीर मेमोरियल सीनियर सेकेंड्री स्कूल कुंडा में टॉपर्स को सम्मानित करते हुए मुख्य अतिथि चेयरमैन प्रतिनिधि शिव कुमार तिवारी ने कही। विशिष्ट अतिथि दि बार एसोसिएशन कुंडा के अध्यक्ष दिलीप कुमार त्रिपाठी ने कहा कि शिक्षा के साथ संस्कार, कड़ी मेहनत और अनुशासन ही विद्यार्थी को महान बनाता है। अतिथियों ने 12वीं की छात्रा रिद्धिमा गुप्ता, वंशिका केसरवानी, राज नंदिनी यादव, 10वीं के टॉपर्स नबील अकमल, सार्थक केसरवानी, सोबिया फात्मिा, राजकीन बानो आदि को उपहार, प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर प्रबंधक कबीर अहमद, शह प्रबंधक शकील अहमद, प्रधानाचार्य प्रमिला त्रिपाठी, वरिष्ठ शिक्षक बीएन शर्मा, अभिवावक आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।