Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsJewelry Shop Burglary Robbers Steal Gold and Silver Worth Lakhs in Sirathu
तीन माह बाद चोरी का केस दर्ज
Kausambi News - सिराथू में एक ज्वेलरी दुकान से चोरों ने लाखों रुपये के सोने-चांदी के गहने चुरा लिए। घटना 17 फरवरी की रात हुई। दुकानदार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। बाद में एसपी के हस्तक्षेप...
Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीWed, 21 May 2025 05:52 PM

सिराथू, हिन्दुस्तान संवाद। सैनी कोतवाली के चक बख्तियारा परसीपुर निवासी शिव शंकर मौर्य बताया कि उन्होंने टेढ़ीमोड़ बाजार में ज्वेलरी दुकान खोल रखी है । 17 फरवरी की रात दुकान के पीछे के दीवार में सेंध काट कर चोर लाखों रुपये कीमत के सोने चांदी के गहने उड़ा ले गए थे। दुकानदार ने घटना की तहरीर तत्काल पुलिस को दी थी, लेकिन कार्रवाई नहीं की गई थी। पीड़ित ने मामले में एसपी से कार्रवाई की गुहार लगाई। एसपी के निर्देश पर सैनी कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।