हनुमान मंदिर वाटिका में पेयजल सुविधाओं का उद्घाटन
मंदिर में दर्शन करने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए एनडीएमसी ने 300 जोड़ी की क्षमता वाला आधुनिक जूता घर बनाया

नई दिल्ली, प्र.सं.। नई दिल्ली नगर पालिका परिषद के उपाध्यक्ष कुलजीत सिंह चहल ने बुधवार को कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर वाटिका में निशुल्क पेयजल सुविधाओं का उद्घाटन किया। इस मौके पर नवीनीकृत जूताघर की भी शुरुआत की गई है। इस अवसर पर चहल ने कहा कि प्राचीन हनुमान मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं, परंतु वहां पर जूतों की सुरक्षित रखने की समुचित सुविधा नहीं थी। एनडीएमसी ने 300 जोड़ी की क्षमता वाला आधुनिक जूता घर बनाया है। उन्होंने बताया कि वाटिका में 20 अतिरिक्त स्टेनलेस स्टील बेंच, 20 डस्टबिन और पुलिस टावर लगाने की भी योजना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।