दिव्यांगों को मिलेंगे उपकरण, ब्लाकों में लगेंगे मापन शिविर
Mainpuri News - मैनपुरी। जनपद के दिव्यांगों को कृत्रिम अंग उपकरण प्रदान करने के लिए चिह्नाकन शिविरों के आयोजन की तारीखों में फेरबदल किया गया है।

जनपद के दिव्यांगों को कृत्रिम अंग उपकरण प्रदान करने के लिए चिह्नाकन शिविरों के आयोजन की तारीखों में फेरबदल किया गया है। अब चिह्नांकन कैंप 22 मई से आयोजित होंगे। जिन दिव्यांगों को ट्राईसाइकिल, व्हीलचेयर, बैशाखी, एमआर किट, लैप्रोसी किट एवं कृत्रिम हाथ, पैर एवं कैलीपर आदि की आवश्यकता हो तो वह शिविरों में चिह्नांकन करा लें। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी रंजना शुक्ला ने बताया कि शिविर सभी 9 ब्लाकों में ब्लाक परिसर में आयोजित होंगे। कुरावली में 22 मई को, घिरोर में 23, बरनाहल में 26 को, सुल्तानगंज में 27 को, करहल में 29 को, किशनी में 30 मई को, बेवर में 2 जून को, मैनपुरी में 4 जून को, जागीर में 6 जून को शिविर लगाए जाएंगे।
दिव्यांगजन शिविर में ऑनलाइन दिव्यांग प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, आय प्रमाणपत्र एवं फोटो के साथ पहुंचकर योजना का लाभ लें। इस संबंध में सीडीओ नेहा बंधु ने सभी खंड विकास अधिकारियों और अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।