अररिया: पगडेरा वार्ड संख्या 14 में जल्द हो पीसीसी ढलाई
कुर्साकांटा के यादव टोला वार्ड संख्या 14 में बारिश के कारण सड़क पर पानी जमा हो गया है, जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है। स्थानीय निवासी सड़क के पक्कीकरण की मांग कर रहे हैं, क्योंकि हाल की...

कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि कुर्साकांटा-फारबिसगंज डोम सड़क में पगड़ेरा से बीरवन जाने वाली सड़क में यादव टोला वार्ड संख्या 14 में बारिश के कारण जगह जगह सड़क पर पानी जमा हो गया है। इस कारण लोगों को आवागमन करने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इससे लोगों में आक्रोश व्याप्त है। कृत्यानन्द यादव, सत्य नारायण यादव, सुमन यादव, विपिन झा, अनिल झा आदि ने बताया कि पगडेरा से बीरवन जाने वाली सड़क का पक्कीकरण किया गया है। लेकिन यादव टोला वार्ड संख्या 14 पगड़ेरा में सड़क का पक्कीकरण को छोड़ दिया गया है। इस कारण थोड़ी सी बारिश में सड़कों पर पानी जमा हो जाता है।
सड़क झाली में तब्दील हो गया है। इससे पता नहीं चलता कि सड़क है या गड्ढा। इसके कारण आये दिन साइकिल, बाइक, ई रिक्शा व ऑटो दुधर्टना का शिकार होते रहता है। ग्रामीणों ने डीएम से जल्द से जल्द बचे सड़क में पीसीसी ढ़लाई करने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।