अररिया: जान मारने की नियत से सिर फोड़ने के मामले में पिता-पुत्र गिरफ्तार
कुर्साकांटा पुलिस ने दो माह पूर्व जान मारने की नियत से सिर फोड़ने और मारपीट करने के मामले में गोपाल मंडल और उनके पुत्र नीतीश मंडल को गिरफ्तार किया है। दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। 16...

कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि कुर्साकांटा पुलिस ने दो माह पूर्व जान मारने की नियत से सिर फोड़ने व मारपीट कर गंभीर रुप से घायल करने के मामले में पिता व पुत्र को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के बाद दोनो को न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया गया है। गिरफ्तार गोपाल मंडल पिता स्व अधिक लाल मंडल व उनके पुत्र नीतीश मंडल रहटमीना पंचायत के संझिया वार्ड संख्या सात निवासी है। थानेदार अभिषेक कुमार ने बताया कि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। बता दें कि 16 मार्च 2025 को वेपर लाइट लगाने के विवाद में कुलानन्द मंडल, गोपाल मंडल, संतोष मंडल, सुशील मंडल, सरोज मंडल, नीतीश मंडल, ध्रूव मंडल, बिजली देवी, बुलती देवी, बबीता देवी, रुबी देवी, मधुमाला देवी, मधु देवी एकजूट होकर लाठी, डंडा व तलवार से लैश होकर रजानन्द मंडल के आंगन में प्रवेश कर गया और गाली गलौज करने लगा।
मना करने पर उनलोगों ने जान मारने की नियत से सिर पर वार कर बूरी तरह जख्मी कर दिया। इससे वे बेहोश होकर गिर गया था। इसके साथ ही रजानन्द मंडल की पत्नी के साथ दुर्व्यवहार कर चांदी का हार व चार हजार रुपया छिन लिया था। बाद में परिजनों ने जख्मी हालत में पीएचसी लाया। यहां पर उपचार के साथ सिर में सात टांका लगाया गया था। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।