Construction of Bridge Connecting Bhalui Village to Main Road Set to Begin Soon करीब पांच करोड़ की लागत से भलूई में होगा पुलिया का निर्माण, Lakhisarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsConstruction of Bridge Connecting Bhalui Village to Main Road Set to Begin Soon

करीब पांच करोड़ की लागत से भलूई में होगा पुलिया का निर्माण

करीब पांच करोड़ की लागत से भलूई में होगा पुलिया का निर्माण

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायThu, 22 May 2025 12:09 AM
share Share
Follow Us on
करीब पांच करोड़ की लागत से भलूई में होगा पुलिया का निर्माण

चानन, निज संवाददाता। मुख्य सड़क से भलूई गांव को जोड़ने वाली पुलिया निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही कार्य को मूर्त रूप दिया जायेगा। करीब पांच करोड़ की लागत से तीन स्पेन का पुल निर्माण किया जाना है। पुल निर्माण होने से मननपुर बाजार आने का रास्ता सुगम हो जायेगा। पुल निर्माण को लेकर संवेदक द्वारा बुधवार को स्थल जांच किया गया। करीब 67 मीटर लंबा पुल निर्माण होना है। तीन साल पहले तेज बारिा में पुलिया ध्वस्त हो गया था। पुलिया घ्वस्त रहने से गांव के लोगों को मननपुर बाजार जाने का कनेक्शन कटा हुआ था।

तीन साल पहले मनरेगा योजना से पुलिया का निर्माण कराया गया था। तेज बारिश की वजह से नहर के साथ ही गांव से होकर गुजरी केनाल में ज्यादा पानी आ गया था, जिसका वजह से पुलिया ध्वस्त हुआ। वर्तमान में यहां के लोगों को रोजाना मार्केट आने में दिक्कत हो रही है। ग्रामीण नंद कुमार महतो, पूर्व मुखिया उपेन्द्र प्रसाद वर्मा, सत्यदेव महतो, छोटू कुमार, मीना देवी, रीता देवी, आरती देवी आदि ने कहा कि पुलिया ध्वस्त रहने से लोगों को रोजाना भारी फजीहत का सामना करना पड़ता था। पुलिया निर्माण होने से लोगों को हाट बाजार जाने में दिक्कत नहीं होगे। पुलिया ध्वस्त रहने से करीब ढ़ाई हजार लोगों की जिंदगी ठहर सी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।