Urban Sales Committee Meeting Enhancing Traffic and Market Management in Badhiya नप की बैठक में बाजार सुधार, पार्किंग और ट्रैफिक पर मंथन, Lakhisarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsUrban Sales Committee Meeting Enhancing Traffic and Market Management in Badhiya

नप की बैठक में बाजार सुधार, पार्किंग और ट्रैफिक पर मंथन

नप की बैठक में बाजार सुधार, पार्किंग और ट्रैफिक पर मंथन

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायThu, 22 May 2025 12:07 AM
share Share
Follow Us on
नप की बैठक में बाजार सुधार, पार्किंग और ट्रैफिक पर मंथन

बड़हिया, एक संवाददाता। नगर परिषद कार्यालय में बुधवार को शहरी विक्रय समिति (टीवीसी) की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता कार्यपालक पदाधिकारी रवि कुमार आर्य ने की। इस दौरान टीवीसी के सदस्य समेत अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। बैठक में मुख्य रूप से नगर क्षेत्र की बाजार व्यवस्था को बेहतर बनाए जाने पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। इस क्रम में सुगम यातायात, अतिक्रमण से मुक्ति तथा नगर की समुचित व्यवस्था को लेकर कई निर्णय लिए गए। इसमें ट्रैफिक नियंत्रण के लिए कार्यालय से कर्मी को लगाने का प्रस्ताव रखा गया, जैसा कि वर्तमान में श्रीकृष्ण चौक पर लागू किया गया है।

कर्मियों के माध्यम से सर्वे कराकर सभी अस्थाई दुकानदारों की संख्या ज्ञात की जाएगी। जिसके आधार पर उन्हें अपने निर्धारित स्थान पर दुकान लगाने का निर्देश दिया जाएगा। पार्किंग की व्यवस्था को बेहतर बनाने की दिशा में बाजार स्थित कांग्रेस कार्यालय से पत्राचार करने का निर्णय लिया गया। ताकि प्रखण्ड कांग्रेस कार्यालय के मैदान को बाजार आने वाले दो पहिया वाहनों के लिए पार्किंग की सुविधा मिल सके। श्रीकृष्ण चौक से यूको बैंक तक के क्षेत्र को नो वेंडिंग और नो पार्किंग ज़ोन घोषित किया जाएगा। इसके लिए स्थल पर बोर्ड भी लगाए जाएंगे। बैठक में बने राय के मुताबिक अंचलाधिकारी और थानाध्यक्ष के सहयोग से नगर परिषद द्वारा नियमित अंतराल पर अतिक्रमण के खिलाफ बाजार में कार्रवाई करने का काम किया जाएगा। इस कड़ी में लोहिया चौक पर स्थित हाई स्कूल के पास के सभी अतिक्रमण को हटाया जाएगा। साथ ही इस क्षेत्र को ई-रिक्शा के पार्किंग स्थल के रूप में विकसित करने हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारी से एनओसी लेने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। ई-रिक्शा चालकों के लिए भी विशेष व्यवस्था का ध्यान रखा गया है। बैठक में लिए गए निर्णय अनुरूप नगर परिषद क्षेत्र में चलने वाले सभी ई-रिक्शा चालकों के लिए वाहनों का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य होगा। साथ ही उनके लिए एक कोड निर्धारित किया जाएगा और उनसे उनके इच्छित रूट की जानकारी ली जाएगी। टोटो के रूट को व्यवस्थित करने हेतु मस्जिद गली और यूको बैंक गली को एकतरफा मार्ग के रूप में प्रयोग करने का प्रस्ताव रखा गया। जबकि महारानी स्थान जाने वाले टोटो के लिए नागवती स्थान के रास्ते जाने और गणेश मंदिर के रास्ते आने का मार्ग निश्चित किया गया है। जिसके सफल संचालन से पूर्व मस्जिद व यूको बैंक गली के क्षतिग्रस्त सड़क को बेहतर करने का काम किया जाएगा, साथ ही हर रूट पर सुव्यवस्थित यातायात व्यवस्था के लिए नगर कर्मियों को भी प्रतिनियुक्त किया जाएगा। बैठक के बीच उपस्थित रहे नगर प्रबंधक अनुप्रिया रानी, कनिय सहायक अभियंता मृत्युंजय कुमार, बीपीएम जीविका कमलेश्वरी चौधरी, पार्षद अमित शंकर, रोहित कुमार, वरीय लिपिक मृत्युंजय कुमार मुन्ना, टीवीसी सदस्य अंजनी कुमार, गौतम कुमार, नगर मिशन प्रबंधक अमित कुमार, पार्षद प्रतिनिधि मनोज कुमार आदि उपस्थित थे। जिन्होंने नगर परिषद के इस पहल को शहरी व्यवस्था को सुधारने और नागरिकों को सुगम यातायात के साथ व्यवस्थित बाजार की सुविधा देने की दिशा में एक सार्थक कदम बताया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।