जीजीआईसी में समर कैंप व योग शिविर का शुभारंभ
Gauriganj News - मुसाफिरखाना। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज मुसाफिरखाना में मंगलवार को समर कैंप के अंतर्गत साप्ताहिक

मुसाफिरखाना। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज मुसाफिरखाना में मंगलवार को समर कैंप के अंतर्गत साप्ताहिक योग शिविर का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतुल सिंह ने योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नियमित योग से न केवल शरीर स्वस्थ रहता है, बल्कि यह आत्मा को परमात्मा से जोड़ने का माध्यम भी है। योग केवल व्यायाम नहीं, एक आध्यात्मिक साधना है। शिविर का संचालन योगाचार्य असगर ने किया। प्राचार्य श्रद्धांजलि सिंह, संतोष कुमार यादव, शिवकुश पांडे, सहायक अध्यापक अरुण कुमार सिंह, भूतपूर्व सैनिक अजय कुमार सिंह, राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी मोहम्मद तनवीर आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।