Javed Ahmed Khan Selected for IFS 2024 Honored by Almighty Public Inter College आईएफएस में चयनित जावेद के परिजनों का स्कूल प्रबंधन ने किया सम्मान, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsJaved Ahmed Khan Selected for IFS 2024 Honored by Almighty Public Inter College

आईएफएस में चयनित जावेद के परिजनों का स्कूल प्रबंधन ने किया सम्मान

Maharajganj News - महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। बृजमनगंज के आलमाइटी पब्लिक इंटर कालेज के छात्र रहे जावेद

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजWed, 21 May 2025 10:41 AM
share Share
Follow Us on
आईएफएस में चयनित जावेद के परिजनों का स्कूल प्रबंधन ने किया सम्मान

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। बृजमनगंज के आलमाइटी पब्लिक इंटर कालेज के छात्र रहे जावेद अहमद खान के आईएफएस में चयनित होने पर उनके परिजनों को स्कूल प्रबंधन ने सम्मानित किया। प्रबंधक महमूद आलम तथा प्रधानाचार्य सुनील कुमार ने जावेद और उनके माता पिता को अंगवस्त्र देकर विद्यालय की ओर से शुभकामनाएं दी। ग्राम सभा मटिहनवां टोला बड़िहारी निवासी जावेद अहमद खान पुत्र जमाल अहमद खान का चयन आईएफएस 2024 में हुआ है। इनके पिता ग्रामसभा मटिहनवां के पूर्व प्रधान तथा माता गृहिणी हैं। जावेद ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा से लेकर हाई स्कूल तक की शिक्षा आलमाइटी पब्लिक इण्टर कालेज से प्राप्त की।

वे इस समय राजस्थान की एक मल्टीनेशनल कम्पनी में इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं। बताया कि हाईस्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद से ही उसके मन में कुछ करने की इच्छा जागृत हुई। गुरुओं की प्रेरणा उनके लिए काम आई। उन्होंने सोशल मीडिया से दूर रहने की सलाह देते हुए बताया कि उनका कोई भी सोशल मीडिया एकाउन्ट नहीं है। इस अवसर पर आलमाइटी पब्लिक स्कूल के प्रधानाध्यापक ईश्वरचन्द चौरसिया, आलमाइटी पब्लिक इण्टर कालेज के इंचार्ज दुर्गेश यादव, अंगद प्रसाद, को आर्डिनेटर शबी अहमद, मो. फारूक सिद्दीकी, गणित के प्रवक्ता मकबूल अहमद लारी तथा रसायन विज्ञान के प्रवक्ता मोहम्मद अशफाक सिद्दीकी आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।