Ayushman Aarogya Mela Organizes Free Health Check-up Camp in Pakuradia शिविर लगाकर मरीजों का किया गया स्वास्थ्य जांच, Pakur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsPakur NewsAyushman Aarogya Mela Organizes Free Health Check-up Camp in Pakuradia

शिविर लगाकर मरीजों का किया गया स्वास्थ्य जांच

पाकुड़िया। एसंशिविर लगाकर मरीजों का किया गया स्वास्थ्य जांचशिविर लगाकर मरीजों का किया गया स्वास्थ्य जांचशिविर लगाकर मरीजों का किया गया स्वास्थ्य जांच

Newswrap हिन्दुस्तान, पाकुड़Wed, 21 May 2025 04:41 PM
share Share
Follow Us on
शिविर लगाकर मरीजों का किया गया स्वास्थ्य जांच

पाकुड़िया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को आयुष्मान आरोग्य मेला के तहत जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान अस्पताल पहुंचे मरीजों की विशेष जांच चिकित्सक डॉ. मंजर आलम, डॉ. गंगा शंकर साहा ने किया। शिविर में प्रखंड के विभिन्न गांवों से पहुंची गर्भवती सहित बीमार महिलाओं की निःशुल्क संपूर्ण स्वास्थ्य जांच की गई। इस दौरान चिकित्सक डॉ. मंजर आलम एवं डॉ. मुकेश मंडल के साथ एएनएम बबिता कुमारी, अनिता कुमारी एवं प्रभात दास ने महिलाओं का रक्तचाप, वजन, हीमोग्लोबिन, यूरिन, एचआईबी, शुगर, एलबोमिना के अलावे अन्य बीमारियों की जांच कर दवा दिया। चिकित्सक डॉ. मंजर आलम ने बताया कि महिलाओं को जांचोपरांत आवश्यकतानुसार दवा, विटामिन, आयरन, केल्शियम व फोलिक एसिड का टेबलेट वितरण किया गया।

इस दौरान कालाजार, मलेरिया, टीबी, शुगर, हीमोग्लोबिन, कुष्ठरोग की भी जांच की गई। इस दौरान डॉ. प्रीतम कुमारी, डॉ. गंगा शंकर साह, प्रभात दास, जोगेस प्रसाद मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।