Financial Assistance for Disabled in Ghaziabad Low-Interest Loans for Self-Employment दिव्यांगों को स्वरोजगार के लिए ऋण मिलेगा, Ghaziabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsFinancial Assistance for Disabled in Ghaziabad Low-Interest Loans for Self-Employment

दिव्यांगों को स्वरोजगार के लिए ऋण मिलेगा

गाजियाबाद में दिव्यांगों को स्वरोजगार के लिए कम ब्याज दर पर ऋण दिया जाएगा। दुकान संचालन के लिए 20 हजार रुपये और अन्य खर्चों के लिए 10 हजार रुपये का ऋण मिलेगा। आवेदक की दिव्यंगता 40 प्रतिशत या अधिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादWed, 21 May 2025 04:41 PM
share Share
Follow Us on
दिव्यांगों को स्वरोजगार के लिए ऋण मिलेगा

गाजियाबाद। जिले में दिव्यांगों को स्वरोजगार के लिए कम ब्याज दर पर ऋण मिलेगा। योजना के अंतर्गत दुकान का संचालन करने के लिए भी ऋण दिया जाएगा। जिला दिव्यांगजन अधिकारी सुधीर त्यागी ने बताया कि दुकान संचालन योजना में दिव्यांगों को निर्माण के लिए 20 हजार रुपये का ऋण दिया जाता है। इसमें आवेदक के पास अपनी जमीन होने चाहिए। इसके अलावा दुकान के संचालन के लिए 10 हजार रुपये का ऋण दिया जाता है। पिछले वित्तीय वर्ष में 26 दिव्यांगों को ऋण देने का लक्ष्य था। इसके सापेक्ष 27 आवेदन आए थे। ये सभी दुकान संचालन के थे। इस वर्ष भी विभाग को 26 दिव्यांगों को ऋण देने का लक्ष्य है।

अब तक विभाग को सात आवेदन प्राप्त हुए हैं। आवेदनकर्ता की दिव्यंगता 40 प्रतिशत या इससे अधिक होनी चाहिए। योजना में आवेदक एक बार ही लाभ ले सकता है। आवेदक के पास दिव्यांग प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, आय प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।