अधूरे पड़े आवास योजना को जल्द करें पूरा: बीडीओ
पाकुड़िया। एसंअधूरे पड़े आवास योजना को जल्द करें पूरा: बीडीओअधूरे पड़े आवास योजना को जल्द करें पूरा: बीडीओअधूरे पड़े आवास योजना को जल्द करें पूरा: बीडीओ
पाकुड़िया। प्रखंड विकास पदाधिकारी सोमनाथ बनर्जी ने बुधवार को पाकुड़िया पंचायत के पाथरडांगा गांव सहित अन्य पंचायतों में चल रहे योजनाओं का स्थल निरीक्षण किया। इस दौरान बीडीओ ने अर्धनिर्मित अबुआ आवासों को अविलंब पूर्ण करने का निर्देश दिया। बिरसा सिंचाई कूप, मुख्यमंत्री पशुधन योजना सहित अन्यान्य जनकल्याणकारी योजनाओं का स्थल निरीक्षण किया। वहीं बीपीओ जगदीश पंडित ने भी फुलझिंझरी गांव में महमुदा बेगम, मूर्ति बीबी, गेंदगोल बीबी का अबुआ आवास निरीक्षण कर उन्हें यथाशीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया। वहीं मंगल मुर्मू का सिंचाई कूप, पिंकी देवी, जरीना बीबी एवं शमशाद मियां का वृक्षारोपण का निरीक्षण कर अविलंब कार्य को पूरा करने निर्देश लाभुक को दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।