Construction of 2000 Feet Paved Drainage Launched in Chandrdharpur बानासाई सीमा से ईचाहातु सरकारी तालाब तक बनेगा दो हजार फीट पीसीसी सड़क, Chakradharpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur NewsConstruction of 2000 Feet Paved Drainage Launched in Chandrdharpur

बानासाई सीमा से ईचाहातु सरकारी तालाब तक बनेगा दो हजार फीट पीसीसी सड़क

चक्रधरपुर के बंदगांव प्रखंड के हुडांगदा पंचायत में बानासाई सीमा से ईचाहातु सरकारी तालाब तक 2000 फीट पक्की नाली का निर्माण कार्य का शिलान्यास विधायक प्रतिनिधि मिथुन गागराई और अन्य द्वारा किया गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरWed, 21 May 2025 04:40 PM
share Share
Follow Us on
बानासाई सीमा से ईचाहातु सरकारी तालाब तक बनेगा दो हजार फीट पीसीसी सड़क

चक्रधरपुर।बंदगांव प्रखंड के हुडांगदा पंचायत के बानासाई सीमा से ईचाहातु सरकारी तालाब तक दो हजार फीट पक्की नाली का निर्माण कार्य का शिलान्यास बुधवार को विधायक प्रतिनिधि मिथुन गागराई, पीरू हेम्ब्रम तथा झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सन्नी उरांव ने नारियल फोड़कर किया। नाली का निर्माण जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट से बनेगा। इससे पूर्व सभी अतिथियों का संवेदक द्वारा गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया। इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि मिथुन गागराई ने कहा कि विधायक सुखराम उरांव द्वारा लगातार चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र में विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम किया जा रहा हैं। विधायक द्वारा विधानसभा क्षेत्र के सभी पंचायतों में जो भी योजनाएं अधूरा हैं उसको पूर्ण करने का काम कर रहे हैं।

पूरे विधानसभा क्षेत्र में विकास योजना का कार्य हो रहा हैं। इसके लिए उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी बधाई दिया। वहीं झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सन्नी उरांव ने कहा कि चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र में केवल योजना का शिलान्यास नहीं हो रहा बल्कि प्रत्येक गांव में योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम किया जा रहा हैं। जिससे गांव के ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ मिल रहा हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी गांव में कोई समस्या हैं उस समस्या को विधायक सुखराम उरांव तथा उनके कार्यालय में दें। जिससे उन समस्याओं का निदान किया जा सके। मौके पर जिला परिषद सदस्य बसंती पूर्ति, प्रखंड प्रमुख पीटर घनश्याम तियु, रंजीत मंडल, अरुप चटर्जी, प्रदीप महतो, चक्रधरपुर प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष ताराकांत सिजुई, टिंकु प्रधान, दुम्बी सुरीन, मोतीलाल गागराई समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।