शादी में डांस के दौरान बवाल! कहासुनी से शुरू हुआ झगड़ा, फिर कार चढ़ाकर युवक को कुचल डाला
बागपत एक शादी समारोह के दौरान डांस को लेकर हुए विवाद में एक इंजीनियर की कार से कुचलकर हत्या कर दी गई। इस घटना में उसका एक साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। उधर, सूचना मिलने पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।

यूपी के बागपत से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक शादी समारोह के दौरान डांस को लेकर हुए विवाद में एक इंजीनियर की कार से कुचलकर हत्या कर दी गई। इस घटना में उसका एक साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। उधर, सूचना मिलने पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।
ये घटना खेकड़ा कस्बे का है। जहां सोमवार को शादी की खुशियां उस समय मातम में बदल गईं जब डीजे पर डांस को लेकर दो पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया कि मामला खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया। मारपीट के बाद एक पक्ष के लोगों ने तेज रफ्तार कार चढ़ाकर दूसरे पक्ष के तीन युवकों को कुचल दिया। घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
घटना कस्बे के मोहल्ला अहिरान की है, जहां रेस्टोरेंट संचालक बबलू शर्मा के बेटे की शादी सोमवार रात पाठशाला रोड स्थित एक मैरिज होम में हो रही थी। शादी में नोएडा से दूल्हे के मामा पक्ष के लोग भी पहुंचे थे। देर रात जब दूल्हे की चढ़त शुरू हुई, तो डीजे पर डांस के दौरान दूल्हे के मामा पक्ष और मोहल्ले के स्थानीय युवकों के बीच कहासुनी हो गई। दोनों ओर से लोग नशे में थे, जिससे विवाद बढ़ते-बढ़ते मारपीट में बदल गया। लात-घूंसे और बेल्ट से हमला होने लगा।
स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सके। इसी दौरान मोहल्ले के युवकों ने फोन कर अपने साथियों को बुला लिया। आरोप है कि उन्होंने मौके पर पहुंचकर मामा पक्ष के युवकों से मारपीट की। जान बचाने के लिए मामा पक्ष के युवक कार में सवार होकर भागने लगे, लेकिन गुस्से में उन्होंने कार तेज रफ्तार में दौड़ाई और तीन युवकों को कुचल दिया।
घटना में गंभीर रूप से घायल मोहित यादव की मौके पर ही मौत हो गई। अन्य दो युवकों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है। मंगलवार दोपहर पोस्टमार्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।