Minor couple jumps from flyover to escape police girlfriend dies पुलिस से बचने के लिए फ्लाईओवर से कूदे नाबालिग प्रेमी युगल, लड़की की मौत, युवक पर था अपहरण का केस, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsMinor couple jumps from flyover to escape police girlfriend dies

पुलिस से बचने के लिए फ्लाईओवर से कूदे नाबालिग प्रेमी युगल, लड़की की मौत, युवक पर था अपहरण का केस

देवबंद में पुलिस से बचने के लिए घर से फरार किशोर और किशोरी ने कार से उतर कर फ्लाईओवर से छलांग लगा दी इससे दोनों घायल हो गए, अस्पताल ले जाते समय किशोरी की मौत हो गई। युवक का इलाज चल रहा है।

Pawan Kumar Sharma संवाददाता, देवबंदTue, 20 May 2025 10:50 PM
share Share
Follow Us on
पुलिस से बचने के लिए फ्लाईओवर से कूदे नाबालिग प्रेमी युगल, लड़की की मौत, युवक पर था अपहरण का केस

देवबंद में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। स्टेट हाईवे पर पुलिस से बचने के लिए घर से फरार किशोर और किशोरी ने कार से उतर कर फ्लाईओवर से छलांग लगा दी इससे दोनों घायल हो गए, अस्पताल ले जाते समय किशोरी की मौत हो गई। युवक का इलाज चल रहा है। युवक ने आरोप लगाया कि पुलिस उनका पीछा कर रही थी बचने के लिए वह गाड़ी से उतरकर फ्लाईओवर से नीचे कूद पड़े। दोनों परिजनों और पुलिस से बचने के लिए पिछले दस दिन से इधर-उधर भटक रहे थे, युवक पर किशोरी के अपहरण का मुकदमा दर्ज है। उधर, पुलिस ने गाड़ी पर गोली चलाने की बात से इनकार किया है।

कोतवाली देवबंद क्षेत्र एक गांव निवासी 15 वर्षीय किशोरी दस दिन से गायब चल रही थी। परिजनों ने क्षेत्र में ही रहने वाले एक किशोर पर अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस और परिजन दोनों की तलाश कर रहे थे। मंगलवार शाम दोनों कार से देवबंद फ्लाईओवर से होकर जा रहे थे। पीछा कर रहे लोगों से घबराकर किशोर ने कार रोक ली और दोनों ने फ्लाईओवर से नीचे छलांग लगा दी। गंभीर रूप से घायल किशोरी को इलाज के लिए मुजफ्फरनगर ले जाया जा रहा था रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। पुलिस गाड़ी के फ्लाईओवर पर दुर्घटनाग्रस्त होने की बात कह रही है।

ये भी पढ़ें:1 करोड़ महिलाएं बनेंगी AI साक्षर, पीएम मोदी की मां के नाम पर शुरू होगा अभियान
ये भी पढ़ें:यूपी के सभी चिड़ियाघर एक हफ्ते के लिए बंद, योगी सरकार ने लिया फैसला

युवक के खिलाफ दर्ज है किशोरी के अपहरण का मुकदमा

12 मई को किशोरी के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर क्षेत्र के ही युवक पर बेटी के अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था। इसके पांच दिन बाद किशोरी के पिता ने एसपी देहात को मिलकर बेटी को बरामद करने की मांग की थी। साथ ही मामले की जांच क्राइम ब्रांच से कराने के लिए कहा था तभी से पुलिस भी दोनों की तलाश में जुटी थी।

इस मामले में एसएसपी रोहित सजवाण ने बताया कि 12 मई को लड़का-लड़की घर से भाग गए थे, दोनों नाबालिग हैं। फ्लाईओवर से दोनों ने छलांग लगाई और नीचे गिर गए। गाड़ी का टायर फट गया था युवक ने बताया कि टायर फटने से वह डर गया और उसे लगा कि कोई पीछा कर रहा है। गाड़ी में तमंचा बरामद हुआ है। गाड़ी 2023 में नकुड़ से चोरी हुई थी। पूरे मामले की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें:सोरों बनेगा अगला तीर्थ नगरी मॉडल, काशी-अयोध्या की तर्ज पर होगा कासगंज का विकास
ये भी पढ़ें:मदरसों के खिलाफ कार्रवाई पर भड़कीं मायावती, प्राइमरी के आंकड़े को बताकर घेरा
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |